पुलिस इंस्पेक्टर की तड़प तड़प कर मौत

अहमदाबाद में एक पुलिस इंस्पेक्टर की रेबीज़ की बीमारी से तड़प तड़प कर मौत हो गयी,
5 दिन पहले उनके पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाखून उन्हें लग गया था,
जिससे उन्हें रेबीज़ हुआ और दर्दनाक मौत हो गयी,
गुजरात : बताया जाता है के इंस्पेक्टर बानराज माझरिया अपने कुत्ते से खेल रहे थे, इसी दौरान कुत्ते ने पंजा मार दिया,
उन्होंने ये सोच कर के कुत्ते ने काटा नही सिर्फ़ नाखून ही तो लगा है और कुत्ते को भी वैक्सीन लग चुका है, खुद ऐंटी रेबीज़ इंजेक्शन नहीं लगवाया, कुछ ही घण्टे बाद रेबीज़ का असर हुआ, उनकी तबियत बिगड़ी, उन्हें अहमदाबाद के बेहद महंगे केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां वे 5 दिनों तक एडमिट रहे,
हर दिन उनकी तबियत बिगड़ती गई, उन्हें बेड से बांधकर रखा गया, वे 5 दिन तक लगातार भौकते रहे और सामने पड़ने पर किसी को भी काटने की कोशिश करते थे।अंत मे मौत हो गयी।
एक्स्पर्ट्स का कहना है के रेबीज का कोई इलाज नहीं है, बस अत्यंत सतर्कता की ज़रूरत है, अगर आपको किसी कुत्ते का नाखून भी लग जाए तो भी आप इहतेयातन लापवाही न करें रेबीज का वैक्सीन जरूर लगवा लें, कुत्ते के वैक्सिनेशन पर भरोसा बिल्कुल न करें,