
बांदा विकासखंड सभागार जसपुरा में बुधवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता माननीय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महेश निषाद ने की। बैठक में खंड विकास अधिकारी धनराज कोटार्य, संयुक्त खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह, सीएचसी अधीक्षक डाँ संदीप गुप्ता जसपुरा ,डॉ राजाभइया चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार, पंचायत विभाग के सहायक विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, सभी सचिव, पंचायत सहायक एवं सफाईकर्मी मौजूद रहे। बैठक में बताया गया कि संचारी रोग नियंत्रण के तहत आगामी 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां चलाई जाएंगी। इसके साथ ही 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक दस्तक अभियान भी चलाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत गांवों में साफ-सफाई, एंटी-लार्वा का छिड़काव, झाड़ियों की कटाई, उथले हैंडपंपों का चिन्हांकन जैसी कार्यवाहियां की जाएंगी। इसके अलावा ग्रामीणों को मलेरिया, डेंगू, हैजा, टीबी, एचआईवी जैसी बीमारियों के बारे में जानकारी देकर उन्हें सतर्क किया जाएगा।
इस मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान, एवं रोगों से बचाव हेतु बचाव के उपाय बताए जाएंगे। उन्होंने सभी ग्राम सचिवों, प्रधानों और पंचायत सहायकों से अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग की अपील की।