धनुष मुकुट पूजन के साथ रामलीला का हुआ शुभारंभ

पं0 कृष्ण विहारी त्रिवेदी
गाजीपुर जनपद का जहां 4:30 सौ साल पूर्व से अति प्राचीन श्री रामलीला कमेटी हरिशंकरी तत्वावधान में अनवरत चली आरही ऐतिहासिक 20 दिवसीय रामलीला का शुभारंभ सदर विधायक माननीय जै किशुन साहू के द्वारा नगर के मोहल्ला हरिशंकरी स्थित श्री राम सिहासन पर वेद मंत्रोच्चारण के बीच बिधि विधान के साथ व परंपरागत ढंग से धनुष मुकुट का पूजन किया गया। रामलीला के प्रथम दिन श्री रामचबुतरा पर बंदे बाणी विनायकौ के कलाकारों द्वारा श्री नारद मोह, श्री राम जन्म लीला का मंचन शुरू हुआ। इस अवसर पर कमेटी के कार्यअध्यक्ष विनोद कुमार सिंह पत्रकार, उपाध्यक्ष डा0गोपालजी पाण्डेय, मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण, उप मंत्री लव कुमार त्रिवेदी, प्रबंधक मनोज कुमार तिवारी, उप प्रबंधक मयंक तिवारी ,कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल सहित कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य रहे।