
बांदा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में महिला पुलिस अधीकारियों कर्मचारियों की बृहद स्कूटी रैली का आयोजन किया गया । जागरुकता रैली को पुलिस लाइऩ बांदा से मा0 जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जागरुकता रैली पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर महाराणआ प्रताप चौराहा, कालूकुआँ, बाबूलाल चौराहा, मर्दननाका, बलखण्डीनाका, स्टेशन रोड होते हुए वापस पुलिस लाइन में समाप्त हुई । जागरुकता रैली के माध्यम से महिलाओं बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान विधायक नरैनी श्रीमती ओममणि वर्मा, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस., जिलाधिकारी श्रीमती जे0 रिभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।