लखनऊ
Trending

लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ –

 

 

लखनऊ:-  लखनऊ विश्वविद्यालय भौतिक विज्ञान विभाग में दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन हुआ जो कि लखनऊ विश्वविद्यालय, ISCAS तथा SAAR पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ। इंडियन बैंक आंचलिक कार्यालय हजरतगंज लखनऊ की टीम ने अतिथियों का सम्मान किया तथा वित्तीय सहायता प्रदान की।

 उद्घाटन समारोह में लखनऊ विश्वविद्यालय की कुलपति महोदया प्रो मनुका खन्ना ने chief patron के रूप में अनुग्रहीत किया और सस्टेनेबल डेवलेपमेंट पर विचार व्यक्त किए। कॉन्फ्रेंस का शीर्षक “मल्टीफंक्शनल मटेरियल फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट” है।

Patron प्रो शीला मिश्रा संकायाध्यक्ष, विज्ञान संकाय की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य अतिथि प्रो ए के तनेजा, कुलपति, केएमसी भाषा विश्वविद्यालय, विशिष्ट अतिथि प्रो एस एस दास, डी डी यू गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बायो डिग्रेडेबल पॉलिमर पर प्रकाश डाला जिन्हें ISCAS सम्मान से सुशोभित किया गया। Keynote वक्ता प्रो एस के श्रीवास्तव , कुलपति बी बी डी विश्वविद्यालय ने मैटीरियल्स फॉर सस्टेनेबिलिटी पर व्याख्यान दिया। कॉन्फ्रेंस प्रोसीडिंग्स तथा प्रो दास की डिग्रेडेबल पॉलिमर पर पुस्तक का विमोचन किया।

ISCAS प्रेसिडेंट प्रो एन बी सिंह ने ISCAS गोल्ड तथा ब्रॉन्ज मेडल की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो ओंकार प्रसाद, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग ने की एवम् अतिथियों का स्वागत किया।  आज 08 आमंत्रित वक्ता महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार तथा अन्य प्रदेशों से आय, मौखिक प्रेजेंटेशन 20 रहे, तथा poster 15 रहे। अगले दिन इससे अधिक रिसर्चर, वैज्ञानिक भाग लेंगे।

प्रो – ए.के. मिश्र शकुंतला देवी विश्वविद्यालय तथा प्रो गुरनुले नागपुर ने पोस्टर का मूल्यांकन किया। आमंत्रित वक्ता प्रो ए श्रीवास्तव बी एच यू, प्रो गुरुनूले नागपुर, प्रो रतिराम कम्पटी, प्रो सीमांत प्रयागराज, प्रो गजानन BBAU, प्रो सरोज शुक्ला, दिल्ली प्रो तथा अन्य रहे।

कन्वीनर प्रो अंचल तथा सेक्रेटरी आर के शुक्ल रहे।लगभग 150 पार्टिसिपेंट रहे।डॉ शशांक शर्मा , शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समापन राष्ट्र गान से हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page