अयोध्या। कई दिनों से चल रहा सेक्स रैकेट का पुलिस ने किया खुलासा, शुक्रवार देर रात एक सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी के दौरान अनैतिक देह व्यापार का खुलासा किया है। फतेहगंज चौकी से ही कुछ कदम की दूरी पर काफी दिनों से देह व्यापार का धंधा फल फूल रहा था , इस गेस्ट हाउस में यह देह व्यापार काफी दिनों से चल रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीन पुरुष व 11 महिलाएं को हिरासत में लिया। इसमें गेस्ट हाउस संचालक भी शामिल है। प्रकरण को लेकर कोतवाली नगर में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई।
कोतवाली नगर के फतेहगंज चौकी से ही कुछ दूरी पर खीर वाली गली में राणी सती गेस्ट हाउस है। जिसमें सेक्स रैकेट का धंधा चल रहा था, इस गेस्ट हाउस की काफी दिन से देह व्यापार संचालन की शिकायतें की जा रही थी। जिससे पुलिस एक्शन में आई , और एक सीरीज मूवी की तरह पूरी फोर्स के साथ शुक्रवार की रात अचानक गेस्ट हाउस में छापेमारी की। जिसके बाद यहां सेक्ट रैकेट के संचालित होने का मामला सामने आया। पुलिस टीम ने मौके पर मिली महिलाओं व पुरुष को हिरासत में ले लिया।
आश्चर्य की बात यह है कि पुलिस चौकी के होते हुए भी इतने दिनों से धंधा चल रहा है, आखिर पुलिस अब तक खामोश क्यों रही। यह एक चर्चा का विषय बना है। सूत्रों के माने तो जनपद अयोध्या में और भी कुछ गेस्ट हाउस और स्पा सेंटर में भी है चल रहा अनैतिक कार्य।
एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि कोतवाली नगर में सूचना प्राप्त हुई थी की फतेहगंज चौकी क्षेत्र स्थित राणी सती गेस्ट हाउस में अनैतिक देह व्यापार संचालित किया जा रहा है। इसकी सूचना पर कोतवाली नगर व क्षेत्राधिकारी नगर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। जहाँ पर गेस्ट हाउस संचालक गणेश अग्रवाल व दो अन्य पुरुष व 11 महिलाओं को अनैतिक देह व्यापार में लिप्त पाया गया।