मिशन शक्ति 5.0 अभियान का शुभारम्भ
पुलिस लाइन सहित सभी थानों में कार्यक्रम का प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया सजीव प्रसारण

बांदा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए मिशन शक्ति 5.0 अभियान का वर्चुअली शुभारम्भ किया गया बांदा पुलिस लाइन सहित जनपद के सभी थानों में कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी, महिला बीट पुलिस अधिकारी तथा स्थानीय महिलाओं एवं छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया । मिशन शक्ति 5.0 अभियान का पहला चरण आगामी शारदीय नवरात्र से शुरू होगा । 21 सितंबर को पुलिस लाइन से महिला बीट पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूटी रैली निकाली जाएगी जिसके माध्यम से महिलाओं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जाएगी । पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने सभी क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी थाना क्षेत्रों में व्यापक रुप से जागरुकता अभियान चलाया जाए । अभियान के अन्तर्गत विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें महिला पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूलों, कॉलेजों, ग्राम सचिवालयों, बाजारों आदि स्थानों पर चौपाल का आयोजन कर महिलाओं बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु शासन द्वारा चलाई जा विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी जाएगी ।