बॉलीवुड फिल्म ‘एक चतुर नार’ की टीम ने लखनऊ मेट्रो की शूटिंग फ्रेंडली लोकेशन पर बने एल्बम को किया लॉन्च –

लखनऊ:- बॉलीवुड फिल्म ‘एक चतुर नार’ की टीम ने लखनऊ मेट्रो की शूटिंग फ्रेंडली लोकेशन पर बने एल्बम को किया लॉन्च –
अभिनेत्री दिव्या खोसला कुमार ने लखनऊ मेट्रो की सुविधाओं को सराहा, कहा मेट्रो की यात्री सुरक्षा सुविधा सराहनीय –
हाल ही में बड़े पर्दे पर आई ड्रामा फिल्म ‘एक चतुर नार’ की टीम ने लखनऊ मेट्रो पर बने एक विशेष फिल्म एल्बम का लोकार्पण किया। इस एल्बम में लखनऊ मेट्रो की शूटिंग लोकेशन को चित्रित किया गया है। यह कार्यक्रम शुक्रवार को अभिनेत्री दिव्या खोसला, वरिष्ठ अभिनेता अनिल रस्तोगी, निर्देशक उमेश शुक्ला और फिल्म निर्माता आशीष वाघ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
आज हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित विशेष प्रेस वार्ता में फिल्म ‘एक चतुर नार’ के कलाकारों ने मीडिया से मुलाकात की।
फिल्म में दिव्या खोसला ने लखनऊ मेट्रो में एक स्टेशन कंट्रोलर की भूमिका निभाई है और इसके कई दृश्य हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन पर फिल्माए गए हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म की टीम ने बताया कि यह फिल्म मुख्य रूप से लखनऊ में फिल्माई गई है और लखनऊ मेट्रो ने कहानी को और अधिक जीवंत बनाया है। इससे न केवल लखनऊ की संस्कृति और विरासत को बढ़ावा मिला है बल्कि मेट्रो को एक आधुनिक और आइकॉनिक फिल्म शूटिंग स्थल के रूप में भी स्थापित किया है।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार ने कहा, “हमें गर्व है कि लखनऊ मेट्रो एक बड़े बॉलीवुड प्रोजेक्ट का हिस्सा बनी है। अब मेट्रो केवल यात्रा का साधन नहीं, बल्कि फिल्मकारों के लिए एक शूट-फ्रेंडली लोकेशन भी बन चुकी है।”
वहीं निर्देशक उमेश शुक्ला ने कहा, “मैंने देशभर की मेट्रो में यात्रा की है, लेकिन लखनऊ मेट्रो अपनी सफाई और आरामदेह अनुभव के कारण सबसे अलग है। यहां शूटिंग करना एक यादगार अनुभव रहा। लखनऊ मेट्रो भारत की सबसे साफ-सुथरी और यात्रियों के लिए अनुकूल मेट्रो प्रणालियों में से एक है।”
इस मौके पर फिल्म की टीम ने “लखनऊ मेट्रो फिल्म एल्बम” का लोकार्पण भी किया, जिसमें चयनित शूटिंग स्थलों और मेट्रो स्टेशनों को विशेष रूप से दर्शाया गया है। साथ ही लखनऊ मेट्रो की सुविधाओं की भी जमकर सराहना की गई।
फिल्म की टीम ने अंत में मीडिया और यूपीएमआरसी का आभार जताते हुए दर्शकों से “एक चतुर नार” देखने की अपील की।