स्वच्छता जागरूकता प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राएं पुरस्कृत

बांदा। उच्च न्यायालय व राज विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर 2 से 8 अक्टूबर तक चलाए गये स्वच्छता जागरूकता अभियान का समापन चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता मे स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित कर किया गया। दीवानी न्यायालय परिसर स्थित एडीआर भवन मे आयोजित अभियान के तहत जिले के प्राथमिक विद्यालयों, उच्च माध्यमिक विद्यालयों व महाविद्यालयों मे निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गईं। इसमे सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल के सदस्यों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता मे महाविद्यालय की छात्रा ज्योति सोनी को प्रथम, सिमरन देवी को द्वितीय व संदीप को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता मे सचि सिंह को प्रथम, सीता सोनी को द्वितीय व स्वाती यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर की निबंध प्रतियोगिता मे छात्र-छात्राओं मे खुशबू पटेल को प्रथम, कुलदीप यादव द्वितीय, व स्वाती को तृतीय पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार देने वाले निर्वाचक मण्डल के सदस्यों मे प्रभारी जिला जज कमरूज्जमा खान, अंजू काम्बोज, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रभारी पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक विजयपाल सिंह व अपर सूचना अधिकारी शारदा रहीं। पुरस्कार प्रदान करने वालों मे विशेष न्यायाधीश निरंजन कुमार, छोटेलाल यादव, विशेष न्यायाधीश गुनेन्द्र प्रकाश, अपर जिला जज व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट भगवानदास गुप्ता रहे। इस अवसर पर न्यायिक कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह की अध्यक्षता प्रभारी जिला जज मो0 कमरूज्जमा ने की।