Uncategorized
Trending

सनातनियों के माथे पर लगे गौहत्या के कंलक को दूर करना शंकराचार्य का दायित्व –

 

 

 

बिहार:- अररिया जिले के फारबिसगंज में आदर्श गोयल जी आवास पर रात्रि विश्राम के पश्चात आज तय कार्यक्रम के अनुसार परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज ने सर्वप्रथम श्रीश्री 1008 लक्ष्मीनारायण मंदिर पहुच कर सभी देवी देवताओं का दर्शन करके शिव जी अभिषेक व आरती किया।मन्दिर परिसर में पहुचने पर संस्था के प्रतिनिधि के रूप में पवन अग्रवाल ने सहयोगियों के साथ पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज का स्वागत,अभिनंदन व वंदन किया।जिसके अनंतर वहीं पर गौमतदाता सभा का आयोजन किया गया।

गौमतदाता सभा को सम्बोधित करते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि सदा रहने वाला ही सनातनधर्म है जो भूत,वर्तमान और भविष्य में भी रहने वाला है और जिसने सनातन परमात्मा से अपने आपको जोड लिया वही सनातनधर्मी है और यही आपका परिचय है।हिन्दू वो जो हिंसा से दुखी हो जाता है,जीवन धारण करने के लिए कुछ अनिवार्य हिंसा हमें करनी ही पडती है,उसके प्रायश्चित के लिए हर गृहस्थ रोज क्रमशः देवयज्ञ,नृयज्ञ,भूतयज्ञ,ब्रह्मयज्ञ और बलि वैश्वदेव पंचमहायज्ञ करके अनिवार्य हिंसा की प्रायश्चित करता है।इसका मतलब हम हिन्दू रोज प्रायश्चित करते हैं और साथ ही हम गौरक्षा की प्रतिज्ञा करते हैं,हमारे पूर्वजों ने ये निर्धारित कर रखा है कि हमें किसी भी हालत में गौ हत्या नही करना है।वेदों में गाय को अवध्या कहा गया है,पुराणों में अनेकानेक आख्यान है जिसमें बताया गया कि गाय को बचाने के लिए हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति भी दे डाला था।पर आज डालर कमाने के लिए हम अपनी गाय को काट कर बेच दिया है,हम को आज खडे होकर गाय को हर कीमत पर बचाना ही होगा।देश की आजादी के समय से हमसब नेताओं को वोट व अपना समर्थन देकर गौहत्या के पाप के भागीदार बन रहे हैं।

श्रीशंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि आपके माथे गौहत्या का पाप चढा है इसलिए आप दुखी हो,गुरु होने के नाते हमारा ये कर्तव्य है कि हम अपनी सनातनी प्रजा के माथे पर से गौहत्या के कलंक उतार दें।आप अपने असली ताकत को पहचानिए और गौहत्या कराने वाले दलों व नेताओं को वोट देना बन्द करिए।जो गौ प्रत्याशी शपथपूर्वक गौसेवा की उद्घोषणा करे उसी की अपना वोट दीजिए।जो नेतागण हमारा वोट लेकर हमारी माता गाय को कटवाते हो वो हमें कदापि स्वीकार नही है।राजनिति से हमारा कोई सम्बन्ध नही,लेकिन यदि हम आपको सतर्क ना करें तो गाय नही बचेगी।और अगर गाय न बची तो ये संसार भी नही बचेगा. 

गौमतदाता सभा के पश्चात जय अग्रवाल ने सपरिवार अपने आवास पर शंकराचार्य जी महाराज के चरण पादुका का पूजन कर शंकराचार्य जी महाराज की आरती उतारी।

शंकराचार्य जी ने किया रोटी बैंक का उद्घाटन –

फारबिसगंज युवा मारवाड़ी मंच द्वारा आज से संचालित हो रहे रोटी बैंक का शंकराचार्य जी महाराज ने उद्घाटन किया।रोटी बैंक की गाड़ी रोज तीन घण्टे निर्धारित समय से हिंदुओं के घर के आमने गाड़ी खड़ी रोटी एकत्र करेगी।जिस रोटी को गौमाता को समर्पित किया जाएगा।इस अक्षयपुण्य कार्य मे हिंदुओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने हेतु सहमति व्यक्त किया।

गौमाता हेतु अपनी अंगुली का बलिदान करने वाले छत्तीसगढ़ के गौभक्त वीर आदेश सोनी ने लिया शंकराचार्य जी का आशीर्वाद

गौमतदाता सभा को प्रमुख रूप से गौमतदाता सभा के सयोजक स्वामी प्रत्यक्चैतन्यमुकुंदानंद गिरी जी महाराज,आदर्श गोयल,यात्रा सहसंयोजक देवेंद्र पाण्डेय,श्रीनिधिरव्यानंद,

सक्षम सिंह योगी ने भी सम्बोधित किया।

मतदाता सभा मे प्रमुख रूप से सर्वश्री-अखिलेश ब्रम्ह्चारी,भावानंद ब्रम्ह्चारी,प्रधान पुरुषेश्वरानंद ब्रम्ह्चारी सहित हजारों की संख्या में गौभक्त व धर्मप्राण बिहारवासी उपस्थित रहे।

उक्त जानकारी शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारीद्वय संजय पाण्डेय व शैलेन्द्र योगी ने दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page