बलिया पुलिस को मिली सफलता लूट का माल बरामद
सरकारी शराब बीयर पिकअप वाहन व मोटर साइकिल बरामद

बलिया थाना बैरिया क्षेत्र में कम्पोजिट सरकारी शराब की दुकान पर शराब ले जाते समय कुछ लोगों के द्वारा लूट कारित करने के सम्बन्ध में अनुज्ञापी/वादी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 मु0अ0सं0 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) B.N.S में पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था ।
विवेचना गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूल चन्द्र चौरसिया, मय पुलिस टीम निरीक्षक एसएसआई प्रभाकर शुक्ला, उ0नि0 पन्नालाल, उ0नि0 शशांक पाण्डेय, मय टीम के साथ क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखबीर खास की सूचना पर टेंगरही ढाला के पास से करीब 50 मीटर 01 नफर अभियुक्त मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया। हिरासत पुलिस में लिये गये अभियुक्त मनीष वर्मा उपरोक्त से पूछताछ किया गया तो बताया गया कि लूटी हुई शराब, बियर व पिकअप गाड़ी पम्पू चौबे के घर के पास बाग में झाड़ियो के बीच छिपाया गया है तथा घटना मे प्रयोग की गाड़ी भी वहीं छिपाया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के निशानदेही पर लूट की गयी *शराब 8 PM 42 अदद पेटी प्रत्येक मे 48 अदद पाउच कुल 362.88 लीटर व 8 पीएम 44 पाउच खुला कुल 7.920 लीटर व बीपी 04 अदद पैकेट प्रत्येक मे 12 अदद बोतल कुल 36 लीटर आर0एस0 व 03 अदद पेटी कुल 27 लीटर व किंगफिसर बियर 08 शीशी कुल 4 लीटर व बडवाजर 70 शीशी कुल 35 लीटर सम्पूर्ण बियर 39 लीटर व एक अदद वाहन पिकअप संख्या यूपी 32 CZ 0246 तथा घटना मे प्रयुक्त 03 अदद मोटरसाईकिल क्रमशः TVS RIDER ,HERO HONDA CD DOWN, होंडा एक्टिवा* बरामद किया गया। बरामद शुदा मोटरसाइकिल को धारा 207 MV ACT में सीज किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के क्रम मे गिरफ्तार शुदा अभियुक्त मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 348/2025 धारा 310(2)/352/61(2) B.N.S थाना बैरिया बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1. मनीष वर्मा पुत्र पप्पू वर्मा निवासी सावन छपरा थाना दोकटी जनपद बलिया
बरामदगी
घटना मे प्रयुक्त 03 अदद मोटरसाईकिल
TVS RIDER
HERO HONDA CD DOWN
होंडा एक्टिवा
एक अदद वाहन पिकअप संख्या यूपी 32 CZ 0246
8 पीएम 42 पेटी प्रत्येक मे 48 पाउच कुल 362.88 लीटर
8 पीएम 44 पाउच खुला कुल 7.920 लीटर
बीपी 04 पैकेट प्रत्येक मे 12 बोतल कुल 36 लीटर
आर0एस0 03 पेटी कुल 27 लीटर
किंगफिसर बियर 08 शीशी कुल 4 लीटर
बटवाजर 70 शीशी कुल 35 लीटर सम्पूर्ण बियर 39 लीटर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री मूल चन्द्र चौरसिया ,एसएसआई प्रभाकर शुक्ला ,उ0नि0 पन्नालाल ,उ0नि0 शशांक पाण्डेय ,का0 राजकुमार ,का0 अखिलेश गुप्ता थाना बैरिया