आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर दिया आंदोलन की चेतावनी
बाँदा में जनपद के राष्ट्रीय एवं अन्तर विश्वविद्यालय स्तर के खिलाड़ियों, खेल प्रेमियों, कोच, प्रशिक्षकों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं बुद्धिजीवियों ने एकत्र होकर विकास प्राधिकरण द्वारा खेल मैदान के आकार एवं स्वरूप को बदलने के प्रस्ताव का कड़ा विरोध किया व नारेबाजी करते सभी ने आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा को ज्ञापन सौंपा।
बैठक में वक्ताओं में रितेश त्रिपाठी ने कहा कि राइफल क्लब (खेल मैदान) 1902 ई. से अब तक खेल एवं परेड स्थल के रूप में संरक्षित है जबकि साजिश के तहत इस मैदान को बेचने तैयारी में लगे है। वहीं खिलाड़ी आशुतोष राणा ने कहा भूमि अंग्रेजी शासनकाल में पुलिस विभाग को अस्थाई उपयोग हेतु दी गई थी, किन्तु समय-समय पर इसे लेकर अवैधानिक प्रयास किए जाते रहे हैं। पूर्व में भी जब मैदान की भूमि पर अतिक्रमण व विक्रय की कार्यवाही हुई थी, तब इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं उत्तर प्रदेश शासन ने इस पर रोक लगाकर मैदान की यथास्थिति बहाल की थी।
छात्रनेता लव सिन्हा का कहना है कि बाँदा विकास प्राधिकरण का वर्तमान प्रस्ताव न केवल गैरकानूनी व भ्रामक है बल्कि इससे खेलों और खिलाड़ियों का भविष्य भी प्रभावित होगा। जनपदवासियों का भी कहना की यह मैदान जिला प्रशासन द्वारा बचा नहीं जाना चाहिए बल्कि इसका सौंदर्यकरण कर कर खिलाड़ियों के उपयोग में लाना चाहिए।
उपस्थित जनसमूह ने माँग की है कि –
राइफल क्लब (खेल मैदान) की किसी भी प्रकार की विक्रय/निर्माण प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए।
खिलाड़ियों को राइफल क्लब परिसर की चाबी सौंपी जाए।
भारतरत्न मेजर ध्यानचन्द्र की स्मृति में यहाँ मिनी स्टेडियम एवं खेल विकास कार्य कराए जाएँ।
जनप्रतिनिधियों, खिलाड़ियों व समाजसेवियों ने संयुक्त रूप से यह चेतावनी दी कि यदि जनहित की इस माँग पर शीघ्र सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई, तो व्यापक आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पे लल्लू खा,धनंजय कावरिया,रितेश त्रिपाठी,आशुतोष राणा ,लव सिन्हा,बबलू श्रीवास,तरुण नंदा,अनिल,मिर्जा फिरोज बेग,नसीम ,मनोज,अब्दुल खा, अफजल अहमद, तलाह सर्मदी, दीपू चौरसिया ,हरिश्चंद्र गुप्ता, अभय श्रीवास्तव ,विनीत सिंह ,शुभम यादव, वैभव यादव ,रोहित सिंह, अमोल द्विवेदी, धनंजय पंडित , अंशुल यादव, लकी सिंह, अरशद खान ,भुवनेश्वर सिंह,आशुतोष सोनी, शैलेंद्र सिंह ,अमित कुमार ,आदित्य सिंह, सिद्धार्थ कुमार, अंकित कुमार, अमरेंद्र वर्मा,अमित,रुद्र प्रताप, राजेश कुमार,समीर आदि समस्त बाँदा जनपदवासी मौजूद रहे ।