लंका थाना क्षेत्र में हत्या को एक्सीडेंट बताने वाली लंका पुलिस के खिलाफ लोग सड़कों पर –

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- हत्या को दुर्घटना में तब्दील करने साक्ष्य मिटाने कार्यवाही न करने का थाना प्रभारी लंका और रमना चौकी प्रभारी पर लगा आरोप –
बीते 22/23 अगस्त को नैपुरा नुआँव में रवि कुमार की मौत हो गई जहाँ पुलिस इसे दुर्घटना बता रही वहीं पीड़ित परिजन इसे हत्या बता रहे तथा साक्ष्य मिटाने और कार्यवाही न करने का लंका प्रभारी निरीक्षक और रमना चौकी प्रभारी पर लगाया सीधा आरोप पीड़ितों ने बताया की गांव के ही संदीप कुमार उसके पिताजी और दशरथ ने मिल कर रवि कुमार की हत्या की और पुलिस की सांठ गाँठ से इसे दुर्घटना दिखाया गया और किसी किस्म की संतोष जनक कार्यवाही अभी तक नहीं की गई इसी सन्दर्भ में आज पुलिस आयुक्त वाराणसी से न्याय की आस लगाए गुहार लगाने मुख्यालय आये। उच्च अधिकारी के पास मिला आश्वासन कार्यवाही का।