अपर पुलिस अधीक्षक ने कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वालों की खैर नहीं

जनपद में बैंकों समेत कई जगह चला चेकिंग अभियान
बांदा अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों और उसके आसपास के क्षेत्रों से होने वाली घटनाओं- लूट, छिनैती, चोरी तथा टप्पेबाजी को नियंत्रित करने के लिए सघन बैंक चेकिंग अभियान चलाया अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा शहर क्षेत्र में स्थित बैंकों व सुरक्षा व्यवस्था, गार्ड की ड्यूटी व अन्य इंतजामों को बारीकी से चेक किया बैंक प्रबंधकों को सतर्कता बढाने को लिए कहा गया व सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ पुलिस द्वारा एटीएम बैंक शाखाओं को चेक किया चेकिंग के दौरान एटीएम बैंकों में लगे सुरक्षा उपकरणों यथा सीसीटीवी कैमरों, आपातकालीन अलार्म तथा अग्निशामक यंत्रों आदि को चेक किया एवं 24 घण्टे सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने हेतु निर्देशित किया गया ।
