सतना जिले में ऐसा ग्राम पंचायत रोड जहाँ आए दिन किसी न किसी की दुर्घटना में मौत तय –

मध्यप्रदेश:- सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जिगनहट ग्राम पंचायत रोड के दोनों तरफ प्रधानमंत्री सड़क योजना है। यह रोड जिगनहट से सतना की ओर जाती है। 2 किलोमीटर का रोड पीडब्ल्यूडी होने के बावजूद इस रोड में बडें – बडें गढ़ें पिछले 20 साल से यथावत है।
फोर व्हीलर गाड़ी निकालने में जिगनहट चौराहे से नदी तक पहुंचने में एक घंटा का समय लगता है,गाड़ी की बॉडी जमीन में छू जाती है साइकिल वालों को आए दिन एक्सीडेंट होता है। 60 से 70 गांव का आवागमन इस ग्राम पंचायत रोड पर रोजाना रहता है।
भाजपा सरकार होने के बावजूद कोई भी जनप्रतिनिधि बोलते नही है,जनप्रतिनिधि को कई बार लिखित में आवेदन दिए जाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हुई
इस रोड के लिए भाजपा सरकार के पास कोई भी बजट नहीं है,आए दिन आए दिन घटना घटित होती रहती है।
शासन से लेकर प्रशासन तक नागौद विधायक नागेंद्र सिंह,सतना सांसद गणेश सिंह, सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस सारे मौन दिखाई देते है।
बड़े खतरे के बाद ये सरकार और आला अधिकारी को सुनाई और दिखाई देगा यहाँ की किल्लत।