शिवपाल यादव ने राजा भैया को यादवों का भी सच्चा हितैषी बता दिया

शिवपाल यादव ने राजा भैया को यादवों का भी सच्चा हितैषी बता दिया
दिव्य अग्रवाल
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जनता के दिलों को जीतकर आज तक विजय रहे, लोगो के काम करना उनके दुख सुख में सम्मिलित होना यह राजा भैया की मूल स्वभाव है जिस पर सपा के वरिष्ठ नेता और यादव समाज में सम्मानित नेता शिवपाल यादव ने भी अपनी मोहर लगाई है।
एक पोड कास्ट साक्षात्कार में उन्होंने स्पष्ट कहा कि राजा भईया अपनी विधानसभा में जनता के काम करते हैं इसलिए अपने दम पर जीतकर आते हैं।
इसमें सबसे मुख्य बात है कि कुंडा विधानसभा में यादव समाज की जनसंख्या बहुत है और शिवपाल यादव स्वयं कह रहे हैं कि राजा भैया सभी का दिल जीतते है सबके काम आते हैं तो यह बात तो स्पष्ट हो गई कि राजा भैया की राजनीति जातिगत नहीं अपितु सर्वसमाज को सेवा के रूप में समर्पित है। जिसमें यह भी सिद्ध हो जाता है राजा भैया यादव समाज के भी सच्चे हितैषी और लोकप्रिय नेता हैं।
दूसरी मुख्य बात शिवपाल जी ने यह भी कही कि राजा भैया ने बिना किसी शर्त के अनेक विधायकों से संपर्क कर सपा की सरकार बनवाई थी राजा ने कभी किसी मंत्री पद की मांग नहीं की थी।
शिवपाल के शब्दों में राजा भैया के प्रति सम्मान के साथ वेदना भी थी स्पष्ट अनुभव हो रही थी कि राजा भैया के साथ को शिवपाल हृदय से स्मरण कर रहे थे।
हां यह बात अवश्य है कि राजा भैया का जन्म क्षत्रिय कुल में हुआ है और ठाकुर समाज में उनका सम्मान भी बहुत है इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन राजा भैया किसी से बड़े या छोटे हैं यह एक राजनीतिक कथन है जिसका कोई महत्व नहीं।
राजा भैया योगी जी का सम्मान ऐसे ही करते हैं जैसे एक सनातनी साधक ईश्वर के समक्ष समर्पित होकर उनका सम्मान करता है।