लखनऊ
Trending

यूपीएमआरसी ने लखनऊ मेट्रो सेवाओं के शानदार 8 वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाया –

रवि शर्मा – 

लखनऊ :- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (UPMRC) ने लखनऊ मेट्रो संचालन के 8 वर्ष पूरे होने का जश्न 8वें मेट्रो दिवस के रूप में मनाया। आज ही के दिन साल 2017 से शुरू हुई सेवाएं आज राजधानी के लिए सुरक्षित, तेज, आरामदायक और पर्यावरण अनुकूल यात्रा का प्रतीक बन चुकी हैं और लाखों यात्रियों को आधुनिक शहरी परिवहन का लाभ पहुंचा रही हैं।

इस अवसर पर मेट्रो के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो और हजरतगंज स्टेशन पर कार्यक्रमों की शृंखला आयोजित की गई। मुख्य आकर्षण रहे — देश के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का मुख्य अतिथि के रूप में आगमन, एमडी मेडल अवॉर्ड समारोह में उत्कृष्ट कर्मचारियों का सम्मान, 13 करोड़वें यात्री और शीर्ष 3 GoSmart कार्ड उपयोगकर्ताओं का सम्मान एवं यूपीएमआरसी कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां।

ट्रांसपोर्ट नगर डिपो से समारोह की शुरुआत –

समारोह की शुरुआत ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो से हुई, जहां यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव का स्वागत किया। वे 1999 के करगिल युद्ध में अदम्य साहस दिखाने वाले भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र सम्मानित योद्धा हैं। इस अवसर पर निदेशक (वित्त) शील कुमार मित्तल, निदेशक (ऑपरेशंस) प्रशांत मिश्रा और निदेशक (आरएस एवं सिग्नलिंग) नवीन कुमार भी उपस्थित रहे।

कैप्टन योगेंद्र ने मेट्रो अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आधुनिक परिवहन व्यवस्था के जरिए राष्ट्र निर्माण में योगदान के लिए यूपीएमआरसी की प्रशंसा की। कार्यक्रम में कर्मचारियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और वर्ष 2024–25 के एमडी मेडल अवॉर्ड्स भी शामिल रहे।

एमडी मेडल अवॉर्ड्स 2025 –

प्रोजेक्ट श्रेणी –

गोल्ड मेडल: मोहित कुमार सिंह, जूनियर इंजीनियर (सिविल)

सिल्वर मेडल: प्रशांत भार्गव, मैनेजर (E&M)

ब्रॉन्ज मेडल: श्याम सरण पटेल, असिस्टेंट मैनेजर (S&T)

 

ऑपरेशंस एवं रोलिंग स्टॉक श्रेणी –

गोल्ड मेडल: विनय दुबे, सीनियर एससी/टीओ 

सिल्वर मेडल: अभिमन्यु कुमार, सेक्शन इंजीनियर ग्रेड-I

ब्रॉन्ज मेडल: फरीद खान, एससी/टीओ ग्रेड-I

 

मेंटेनेंस श्रेणी –

गोल्ड मेडल: सुश्री जूही गुप्ता, जूनियर इंजीनियर (S&T)

सिल्वर मेडल: संजय कुमार पटेल, मेंटेनर (ट्रैक)

ब्रॉन्ज मेडल: हेमेन्द्र प्रजापति, मेंटेनर (ट्रैक्शन)

इसके अलावा मोतीझील मेट्रो स्टेशन (कानपुर) को बेस्ट केप्ट मेट्रो स्टेशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

एमडी स्पेशल अवॉर्ड लोकेश माहौर, एसई (सिविल) को दिया गया।

 

हजरतगंज स्टेशन पर प्रस्तुत कार्यक्रमों के जरिए दिखाया गया मेट्रो संचालन का सफर –

इसके बाद हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर भव्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे पहले कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने मेट्रो यात्रा की और यात्रियों से संवाद किया। उन्होंने कहा, “लखनऊ मेट्रो ने न केवल जनता को समर्पण भाव से सेवाएं दी हैं बल्कि शहरी परिवहन में नए मानक भी स्थापित किए हैं। इन सफल 8 वर्षों के पीछे यूपीएमआरसी कर्मचारियों के जुनून और परिश्रम की अहम भूमिका है।”

इस अवसर पर बड़ी संख्या में मेट्रो यात्री, विद्यार्थी और यूपीएमआरसी अधिकारी मौजूद रहे।

 

यात्रियों का सम्मान –

13 करोड़वीं यात्री श्रीमती अंजना को प्रबंध निदेशक ने ₹2,000 का वाउचर भेंट किया।

GoSmart कार्ड के शीर्ष तीन उपयोगकर्ताओं को भी सम्मानित किया गया –

1st: संकल्प यादव – ₹2,000 वाउचर

2nd: रीति कटियार – ₹1,500 वाउचर

3rd: गोपाल – ₹1,000 वाउचर

 

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। 

अदाणी जेम्स स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, लखनऊ के छात्रों ने देशभक्ति पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया।

लखनऊ पब्लिक कॉलेज, राजाजीपुरम, ए ब्लॉक ने “नवाब इन लखनऊ मेट्रो” विषय पर नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दिखाया गया कि कैसे नवाब आधुनिक लखनऊ से रूबरू होते हैं और मेट्रो को सबसे सुविधाजनक यात्रा साधन मानते हैं।

 

प्रबंध निदेशक का वक्तव्य –

इस अवसर पर सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि पिछले 8 वर्षों से यूपीएमआरसी सभी प्रमुख प्रदर्शन मानकों (KPI) पर उत्कृष्ट उपलब्धियां दर्ज कर रहा है। 95% अधिक गैर-किराया राजस्व, प्रति यात्री 30% अधिक किराया आय, प्रति किलोमीटर बेहतर यात्री संख्या, सिग्नलिंग विश्वसनीयता, ऊर्जा दक्षता और स्टाफ उत्पादकता — इन सभी में हमारी टीम ने मिसाल कायम की है। यूपीएमआरसी ने नॉर्थ–साउथ कॉरिडोर का निर्माण समय से पहले पूरा कर अपनी दक्षता सिद्ध की है और अब हाल ही में स्वीकृत ईस्ट–वेस्ट कॉरिडोर को भी तय समय से पहले पूरा करने का संकल्प है। यह नया कॉरिडोर पुराने लखनऊ को जोड़ेगा और वहां के नागरिकों के लिए बेहतर यातायात उपलब्ध कराएगा। लखनऊ के लोगों को सुरक्षित, विश्वसनीय और विश्वस्तरीय सेवाएं उपलब्ध कराना ही हमारा संकल्प है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page