
प्रयागराज:- फाफामऊ पुल की मरम्मत और रखरखाव कार्य को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है.9 सितंबर से 23 सितंबर तक यह पुल पूरी तरह से बंद रहेगा. लोक निर्माण विभाग (PWD) ने पुल के पाँच एक्सपेंशन ज्वाइंट्स बदलने और ड्रेनेज पाइपलाइन की मरम्मत के लिए यह निर्णय लिया है.
प्रयागराज को लखनऊ और अन्य बड़े शहरों से जोड़ने वाले इस पुल का बंद होना यात्रियों और वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बन सकता है. चूंकि यह शहर का एक प्रमुख मार्ग है, ऐसे में इसके बंद होने से जाम की स्थिति उत्पन्न होने का खतरा बढ़ जाएगा.
इस्तेमाल करना होगा वैकल्पिक मार्ग –
फाफामऊ पुल पर यातायात रोक दिए जाने के बाद यात्रियों और वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. शहर में प्रवेश करने के लिए सहसों चौराहा से होते हुए थरवई और शास्त्री ब्रिज तक का चक्कर लगाना पड़ेगा. यह मार्ग लगभग 27 किलोमीटर लंबा है, जिससे यात्रियों को अतिरिक्त समय और खर्च दोनों का सामना करना पड़ेगा. हालांकि दोपहिया वाहनों के लिए कर्जन ब्रिज को खोला जाएगा, लेकिन चार पहिया और भारी वाहनों को शास्त्री ब्रिज से ही होकर गुजरना पड़ेगा.