
लखनऊ:- सी०एम०ए० फाइनल एवं इन्टरमीडिएट, परीक्षा सेसन जून 2025 का रिजल्ट घोषित हुआ है। सभी उत्तीर्ण छात्रों को बधाई एवं शुभकामनायें। निम्न छात्रों द्वारा अधिकतम अंक हासिल किये हैं-
सी०एम०ए० फाइनल पास – प्रतिशत –
रमाशंकर विश्वकरमा – 64
वैभव सिंह – 61
गौरव कुमार प्रजापति – 59.5
शिवानी मिश्रा – 56
श्वेता तिवारी -51.75
सी०एम०ए० इन्टरमीडिएट पास – प्रतिशत –
श्वेता शुक्ला – 68.5
मिली मित्तल – 55.75
निखिल शुक्ला – 54.25
तुसार सिंह -50.5
आनम जेहरा – 50
रिजल्ट निम्नवत रहा –
इस कार्यक्रम में सी०एम०ए० रंजीत सिंह (अध्यक्ष), सी०एम०ए० नरेन्द्र कुमार (कोषाध्यक्ष), और कविता तिवारी ने भाग लिया तथा छात्रों का ज्ञान वर्धन करते हुए कड़ी मेहनत करने के लिए उत्साहित किया।
ICMAI ने CMA जून 2025 इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षाओं का परिणाम जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट icmai.in पर जाकर देख सकते हैं। लखनऊ चैप्टर के लिए भी परिणाम उपलब्ध हैं।