Uncategorized

हर घर तिरंगा अभियान के तहत निकाली गई विशाल तिरंगा यात्रा

मंडला आयुक्त व पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया 

 

देश मे 79वां स्वतंत्रता दिवस गौरवपूर्ण तरीके से मनाया जा रहा है । इसी क्रम में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल अजीत कुमार व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा राजेश एस0 के नेतृत्व में पुलिस लाइन बांदा से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई। मण्डलायुक्त चित्रकूटधाम मण्डल व पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा द्वारा हरी झंडी दिखाकर तिरंगा यात्रा को रवाना किया गया । तिरंगा यात्रा में जिलाधिकारी जे0 रीभा व पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों, विभिन्न स्कूलो कॉलेजो के छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। तिरंगा यात्रा पुलिस लाइन से प्रारम्भ होकर महाराणा प्रताप चौराहा से होते हुए कालूकुआं चौराहा से वापस पुलिस लाइन में समापन किया गया । तिरंगा यात्रा का उद्देश्य लोगों में देश के प्रति सच्ची निष्ठा को जगाना व प्रत्येक देशवासियों में राष्ट्रप्रेम की भावना का संचार करना है । इस दौरान सहायक पुलिस अधीक्षक सुश्री माविस टक, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासु, क्षेत्राधिकारी पीयूष कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में पुलिस बल, जनप्रतिनिधियों, स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा हाथ में तिरंगा लेकर यात्रा में पूरे जोश के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया ।

 

 

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page