तमकुहीराज तहसील के गाजीपुर स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के सामने तोड़ी गई सड़क,कभी भी हो सकती है कोई बड़ी दुर्घटना –

बिग ब्रेकिंग न्यूज कुशीनगर –
जेसीबी मशीन से डिवाइडर तोड़ा जाना बना चर्चा का विषय –
कुशीनगर:- तमकुहीराज थाना क्षेत्र में रात में जेसीबी से हाईवे पर गाजीपुर बैरियर स्थित नए पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
सूत्रों से पता चला है कि हाईवे पर गाजीपुर बैरियर स्थित एक नए पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर को जेसीबी मशीन से तोड़ा जा रहा है
कुछ लोगों ने बताया कि उक्त डिवाइडर पेट्रोल पंप के दबंग मालिक आदिल खान पुत्र आसिफउल्लाह खान निवासी वार्ड न० 21 गांधी नगर हाटा की सह पर तोड़ा गया
जबकि स्थानीय थाना प्रशासन मामले में तटस्थ बना हुआ है
और जानकारी न होने की बात कह रहा है।
इसी बीच किसी ने तोड़ने की विडिओ बनाने लगा तो ऑपरेटर जेसीबी मशीन लेकर भाग गया। बताया जाता हैं कि तोड़े गए डिवाइडर से सर्विस लेन हाईवे पर बिखरा पड़ा है जिससे आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है। रात में जेसीबी मशीन से डिवाइडर तोड़ कर रास्ता बनाया जा रहा है जिसकी वजह से मलवा सड़क पर बिखरा पड़ा हुआ है।
लोगों का कहना है कि “नेशनल हाईवे अथॉरिटी को इस मामले को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करना चाहिए”
जेसीबी मशीन से डिवाइडर तोड़ा जाना बना चर्चा का विषय –