मथुरा में 70 किलो चांदी की लूट
घटना से जनपद पुलिस में मचा हड़कंप पुलिस मामले की जांच में जुटी..

मथुरा एसएसपी श्लोक कुमार अभी गोवर्धन में हुई हत्या और लूट की घटना का खुलासा भी नहीं कर पाए कि लुटेरों ने एसएसपी मथुरा को खुली चुनौती देते हुए 90 लाख रुपए की चांदी लूट ली,
मथुरा में पुलिस ने भले लगातार पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा चल रही हो, पर आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही हैं। बदमाश हाइवे पर 70 किलो चांदी लूट कर भाग गए बताया जा रहा है …
मथुरा के थाना फरह इलाके में उस समय लुटेरों ने 70 किलो चांदी की लूट की घटना की अंजाम दिया जब रात में मथुरा के चांदी व्यापारी हरिओम सोनी के दो पुत्र आगरा की तरफ से मथुरा गाड़ी में ड्राइवर के साथ मथुरा आ रहे थे। तभी आगरा दिल्ली हाईवे पर फरह क्षेत्र के हिंदुस्तान कॉलेज के समीप बोलोरो और मोटर साइकिल सवार आधा दर्जन से अधिक अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने हथियारों के बल पर मथुरा जा रहे । चांदी व्यापारी की कार रोक कर 70 किलो चांदी की राखी लूट कर फरार हो गए। इस सूचना पर DIG शैलेश पांडे ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सहित उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच और घटना की जांच पड़ताल में जुट गए । इस बारे में शैलेश कुमार पांडेय ने बताया है कि आगरा से मथुरा जा रहे चांदी व्यापारियों को रोककर कुछ नकाबपोश बाइक सवार एवं बुलेरो सवार लुटेरों ने करीब 70 किलो चांदी की राखी लूट ली। चांदी व्यापारी हरिओम सोनी की श्री ज्वेलर्स के नाम से मथुरा के मंडी रामदास एवं आगरा में नमक की मंडी में चांदी का कार्य है चांदी व्यापारी हरिओम सोनी के दो पुत्र कन्हैया एवं गौरव अपने ड्राइवर के साथ देर शाम को आगरा से मथुरा की ओर आ रहे थे, तभी उनकी कार का पीछा करते हुए नकाबपोश बाइक सवार एवं एक बोलेरो सवार बदमाशों ने उनको हिंदुस्तान कॉलेज की समीप रुकवा लिया। गाड़ी रुकवा कर उन्होंने उनके पास रखी 70 किलो चांदी लूट ली।
घटना के खुलासे के लिए 6 से अधिक टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी