
प्रयागराज :- सीएमएस इन्फोसिस्टम लिमिटेड प्रयागराज शाखा की तरफ से ब्रान्च मैनेजर राजेन्द्र पाण्डेय ने आधारशिला वृद्धा आश्रम नैनी में निःशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जागृति हॉस्पिटल के डा० आशीष पाण्डेय, डा० विरेन्द्र त्रिपाठी डॉ मुकेश कुमार और उनके नर्सिंग स्टाफ के द्वारा पूर्ण स्वास्थ की जांच की गई। डाक्टरों द्वारा सम्बन्धित जांच की गई जिसमें नेत्र परीक्षण बी० पी० रक्त जांच शुगर और वजन सम्बन्धित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 15 प्रकार की जांचे सम्मलित थी।200 के लगभग मरीजों का निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
सी एम एस इन्फोसिस्टम लिमिटेड कंपनी की तरफ से समस्त लाभार्थियों को उनकी सम्बन्धित बीमारियों की दवाईयां निःशुल्क वितरित की गई ।दवा के साथ ही साथ वहां आये हुए सभी लाभार्थियों को चाय बिस्किट नमकीन और फल जल जलपान का वितरण भी किया गया।
इस निःशुल्क शिविर में सी एम एस इन्फोसिस्टम लिमिटेड के कर्मचारी अखिलेश मिश्र विक्रान्त मिश्र अजीत चढ्ढा अक्षय अनिल श्रीवास्तव ओम प्रकाश अनुराग सिंह मोहित कैलाश सुरेश पाण्डेय कल्पेश आदि कर्मचारियों ने अपना-अपना सहयोग दिया। वृद्धा आश्रम में रहने वाले बुजुर्ग इस कैम्प से बेहद प्रसन्न नजर आए।।