हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर आयोजित हुआ भव्य ओपन माइक संगीत कार्यक्रम, यूपीएमआरसी की “शो योर टैलेंट” पहल के तहत यात्रियों ने बांधा समां –

रवि शर्मा
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRC) द्वारा हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर आज एक भव्य ओपन माइक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत मेट्रो यात्रियों ने स्वेच्छा से मंच पर आकर अपने सुरों का जादू बिखेरा। खास बात यह रही कि संगीतमय संध्या में श्रोताओं को लोकप्रिय गायक अरिजीत सिंह के गीतों की प्रस्तुति सुनने को मिली, जिससे पूरा स्टेशन सुरमयी माहौल में डूब गया।
![]()
![]()
यूपीएमआरसी न केवल यात्रियों को सुरक्षित, सुलभ एवं विश्वस्तरीय यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है, बल्कि उनकी यात्रा को रचनात्मक और यादगार बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत भी है। “अपनी प्रतिभा दिखाएँ” (Show Your Talent) नामक पहल इसी दिशा में एक सराहनीय कदम है, जिसके माध्यम से यात्रियों को अपनी कलात्मक क्षमताओं को मंच देने का अवसर प्राप्त हो रहा है।
इस पहल के अंतर्गत अब से हज़रतगंज मेट्रो स्टेशन पर हर महीने दो बार ओपन माइक संगीत कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का अगला संस्करण प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार को समर्पित होगा, जिसमें यात्री उनके सदाबहार गीतों की प्रस्तुति दे सकेंगे।
इस अवसर पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा:”लखनऊ मेट्रो यात्रियों के लिए न केवल एक यात्रा का माध्यम है, बल्कि यह उनकी रोज़मर्रा की ज़िंदगी में एक सकारात्मक और प्रेरणादायक अनुभव जोड़ने का माध्यम भी बन चुकी है। ‘शो योर टैलेंट’ के तहत हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारी मेट्रो न केवल गंतव्य तक पहुँचाने का साधन हो, बल्कि एक ऐसा मंच भी बने जहाँ लोग अपनी छिपी हुई प्रतिभा को पहचानें और साझा करें।”
यूपीएमआरसी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे इस रचनात्मक मंच का पूरा लाभ उठाएँ और अपने भीतर की कला को उजागर करें।