उत्तर प्रदेश

डीआईजी ने की समीक्षा बैठक दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली पूजा पण्डाल आयोजकों के साथ की बैठक

पुलिस अधीक्षक सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

जनपद के एक्सपो मार्ट, कारपेट सिटी भदोही में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला की तैयारियों के सम्बंध दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध की जाए वैधानिक कार्यवाही
सभी पुलिस वाहनों में लाउड हेलर व पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से की जाए अपील
सभी थाना प्रभारियों को डकैती, लूट फिरौती हेतु अपहरण/सनसनीखेज हत्या महिलाओं एवं बच्चियों के साथ होने वाली घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये सख्त निर्देश
महिला सम्बंधी अपराधों एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु दिये गये सख्त निर्दश
महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ती दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
गौ तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही अनिवार्य रूप से की जाए
ऑपरेशन दृष्टि अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में संवेदनशील स्थानों, पेट्रोल पंप व सराफा बाजार आदि स्थानों पर अविलम्ब कैमरे लगवाए जाएं
“ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत महिला एवं बाल संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी करते हुए दोषी अभियुक्तों को शीघ्र कराया जाए दंडित
दुर्गापूजा पण्डालों व मेला आयोजन स्थलों पर किया जाये व्यापक पुलिस प्रबंध
आईजीआरएस,लम्बित विवेचनाओं, प्रार्थना पत्रों की समयबद्ध जांच व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों की सतत निगरानी रखते हुए आपत्तिजनक पोस्टों पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित कर किया जाए तत्काल खंडन

आर0पी0 सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मिर्जापुर द्वारा आगामी पर्वों दुर्गापूजा, दशहरा व दीपावली एवं जनपद में शांति व कानून व्यवस्था सहित अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत पुलिस लाईन ज्ञानपुर सभागार कक्ष में समीक्षा बैठक की गई । समीक्षा बैठक के दौरान डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही सहित समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहें।
आगामी पर्वों- दुर्गापूजा, दशहरा के दृष्टिगत समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित होने वाले दुर्गापूजा पण्डाल/मेला आयोजकों के साथ बैठक कर पूजा पण्डालों में मानक के अनुरूप संसाधन, सुविधाएं व सुरक्षा व्यवस्था के संबंध समीक्षा की जाये। जनपद के एक्सपो मार्ट, कारपेट सिटी भदोही में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेला की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी पर्वों की संवेदनशीलता के दृष्टिगत छोटी से छोटी घटनाओं पर गम्भीरता पूर्वक कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिसकर्मियों को मोटर साइकिल व कलस्टर मोबाइल के साथ ड्यूटी लगाकर लगातार भ्रमणशील रखा जाए। ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को अनिवार्य रूप से अपने साथ बॉडी प्रोटेक्टर, हेलमेट व डंडा इत्यादि दंगा नियंत्रण उपकरणों को रखने हेतु सख्त निर्देश दिए गए। सभी पुलिस वाहनों पर लाउड हेलर व पब्लिक एड्रेस सिस्टम को सक्रिय करते हुए त्योहारों को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आमजन से अपील की जाए।
महिला अपराधों में अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने, सनसनीखेज वारदातों के अभियुक्तों जैसे हत्या, लूट, डकैती, गैंगरेप, गौ तस्करी, वाहन चोरों, मादक पदार्थ तस्करों, के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्यवाही करने तथा गैंगस्टर की अभियुक्तों की धारा 14(1) अंतर्गत संपत्ति सीजर करने, शासन द्वारा चलाए गए अभियान के अंतर्गत जनपद स्तरीय चिन्हित सनसनीखेज अपराधों के 20 वादों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत पब्लिक से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक सीसीटीवी कवरेज कराने, ओवर लोड वाहनों के अवैध संचालन पर प्रभावी अंकुश लगाने, अवैध शराब निष्कर्षण, भंडारण व बिक्री पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने, सभी मुख्य बाजार/मार्गों, चौराहों एवं हाइवे पर रात्रि गश्त एवं प्रभावी चेकिंग करने, IGRS पोर्टल पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थनापत्रों का भली-भाँति अवलोकन कर उनमें निष्पक्ष जांच करने तथा समय से उनको निस्तारित करने, थानों पर महिला हेल्पडेस्क के माध्यम से संचालित अभियान के अन्तर्गत कम्युनिटी पुलिसिंग एवं महिला सशक्तिकरण हेतु “शक्ती दीदी” के माध्यम से आउटरीच प्रोग्राम चलाकर जनता को लगातार जागरूक करते हुए प्राप्त निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। सोशल मीडिया टीम द्वारा सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखी जाए। किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों के प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को संज्ञानित करते हुए तत्काल प्रभाव से उसका खंडन किया जाए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page