गोरखपुर
Trending

डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी का जिला चिकित्सालय प्राइवेट वार्ड कक्ष संख्या दो अमरण अनशन का छठा दिन –

 

गोरखपुर:- ‘मा.अध्यक्ष’

 विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली.

सत्यपथ’ इकलौता मार्ग है जिस पर मैं चलता हूं. मुझे न्याय चाहिए जो सत्य से अभिन्न है

 ‘पत्र का तत्काल संज्ञान लिया जाए’

“मेरा अतीत 2008 या तो DDU विवि वापस कर दे या यूजीसी वापस कर दे”

‘महोदय’ सम्मान देते हुए’

स्नातक स्तर पर न्यूनतम 50% अंकों का संदर्भ देकर यूजीसी रेगुलेशन (PG न्यूनतम 55% ) एवं ‘नेट’जो राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की ‘म्यूट’ हत्या’ करने वाले दीदउ विवि गोरखपुर के विरुद्ध अपराध का अभियोग पंजीकृत करने हेतू श्रीमान एसएसपी गोरखपुर को निर्देशित’ करने की कृपा करें। मेरे नेट सर्टिफिकेट की ‘वैधता परमानेंट’ ‘है ,माo राष्ट्रपति’राज्यपाल’जों मा.कुलपति’ के नियोक्ता है,भी मुझे अयोग्य नहीं ठहरा सकते। यूजीसी के पत्र दिनांक 28-8-2008, जो मेरे अनुमोदन’एवं भुगतान’से संबंधित है.

और कुलपति DDU विवि को जारी है, 17 वर्षों से मुझे जवाब क्यों नहीं दी गई ? ऐसा जानबूझकर मेरे अनुमोदन एवं भुगतान को रोकने के लिए किया गया। 

यदि,शासनादेश एवं ”कुलपति’के पास नेट की वैधता’ एवं योग्यता’ निरस्त’ करने का अधिकार’एवं शक्तियां’ हैं तो,30 अगस्त 2003 से प्रोन्नत एवं वरिष्ठतानुसार प्रोफेसर पद के वेतन एवं समस्त प्राप्तियों का भुगतान UGC करें। अन्यथा विवि उक्त डेट से मेरी नियुक्ति करें एवं भुगतान करें। वि वि द्वारा यूजीसी नेट को अयोग्य ठहराने के अपराधिक कृत्य से मेरे 38 वर्ष के लर्निंग’टीचिंग’रिसर्च’ जीवन जीविका के आधार’ जीविका’ मेरे परिवार’विशेष रूप मेरे बच्चों के शारीरिक’ मानसिक ‘शिक्षा’ सब दफन हो गया है.

डॉ संपूर्णानंद मल्ल पूर्वांचल गांधी

प्रथम श्रेणी PG’यूजीसी नेट’ जेआरएफ आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया पीएचडी इन आर्कियोलॉजी हिस्ट्री डिपार्टमेंट ऑफ़ हिस्ट्री फैकेल्टी आफ सोशल साइंसेज दिल्ली यूनिवर्सिटी. 

9415418263 snm.190907@ yahoo. co. in

सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बागी पाण्डेय ने कुशीनगर पुलिस को पुनः दिया 7 दिनों का अल्टीमेट –

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1109768207794505&id=100004852272035&sfnsn=wiwspwa&mibextid=RUbZ1f

लगभग 40 दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में कसया थाने के भरौली में मृत मिले भास्कर त्रिपाठी की मृत्यु के अनावरण हेतु पूर्व में पुलिस महानिदेशक को पत्र लिख कर कैमरों के खुलासों की किया था मांग,उक्त घटना में स्थानीय विधायक पी एन पाठक भी लिख चुके हैं जिलाधिकारी को पत्र

गोरखपुर विश्वविद्यालय के अन्याय और अपराध के विरुद्ध आमरण अनशन कर रहे पूर्वांचल गांधी डॉ संपूर्णानंद मल्ल में शामिल होने के कारण, कुशीनगर में होने वाला आंदोलन किया स्थगित –

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page