
लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने परिवहन विभाग में धड़ाधड़ ट्रांसफर कर दिए हैं. यहां 24 ARTO का स्थानांतरण किया गया तो 11 RTO के भी स्थानांतरण किए गए.झांसी में तैनात RTO (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय अब लखनऊ के नए RTO (प्रवर्तन) होंगे. लखनऊ में तैनात RTO (प्रवर्तन) संदीप कुमार पंकज को अब मुरादाबाद का RTO (प्रवर्तन) बनाया गया है.परिवहन विभाग के अधिकारियों में प्रमुख फेरबदल के तहत,इन एआरटीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव –
झांसी में तैनात आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडेय को लखनऊ के नए आरटीओ (प्रवर्तन) की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि लखनऊ में तैनात संदीप कुमार पंकज को मुरादाबाद का आरटीओ (प्रवर्तन) बनाया गया है।
मेरठ की वर्तमान आरटीओ अनीता सिंह को मेरठ का नया आरटीओ प्रशासन नियुक्त किया गया है, जबकि मेरठ में तैनात हिमेश तिवारी को प्रयागराज का आरटीओ प्रशासन पद सौंपा गया है। बरेली में तैनात आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार को मुख्यालय पर सड़क सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण का कार्यभार सौंपा गया है।
राजेश कुमार वर्मा को मिर्जापुर से हटाकर झांसी का आरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है, वहीं बस्ती में तैनात रविकांत शुक्ला को मिर्जापुर का नया आरटीओ प्रवर्तन की जिम्मेदारी दी गई है। मुरादाबाद के प्रणव झा को अब बरेली के आरटीओ प्रवर्तन का कार्यभार सौंपा गया है।
प्रयागराज में तैनात राजेश कुमार मौर्य अब गोंडा के नए आरटीओ प्रशासन होंगे, जबकि गोंडा में तैनात उमाशंकर यादव को मुख्यालय में अतिरिक्त प्रभार और विशिष्ट कार्य सौंपा गया है।
इसके अतिरिक्त, विभाग के कई अन्य अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किए गए हैं। प्रयागराज में तैनात भूपेश कुमार गुप्त को सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है, वहीं अलका शुक्ला को सुल्तानपुर का एआरटीओ प्रशासन की जिम्मेदारी दी गई है।
मेरठ के अमिताभ चतुर्वेदी को संभल का एआरटीओ प्रशासन और वाराणसी के सर्वेश चतुर्वेदी को सीतापुर का आरटीओ पद मिला है।
सोनभद्र के धनवीर यादव को गाजीपुर, आगरा के नानक चंद्र शर्मा को औरैया, कानपुर नगर के अंबुज को रायबरेली, और मनोज कुमार सिंह को गाजियाबाद का एआरटीओ प्रशासन सौंपा गया है।
शाहजहांपुर में शांति भूषण पांडेय को लखीमपुर का, सीतापुर में माला बाजपेई को बस्ती का, हरदोई में संजीव कुमार सिंह को उन्नाव का, और बरेली में संदीप कुमार जायसवाल को सहारनपुर का एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल बनाया गया है।
इसके अलावा, विभिन्न जिलों में भी अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें प्रवेश कुमार सरोज, महेंद्र बाबू, अरविंद कुमार सिंह, विपिन चौधरी, विवेक कुमार शुक्ला जैसे अधिकारी शामिल हैं।
चित्रकूट में तैनात विवेक कुमार शुक्ला को मुख्यालय में सहायक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
संभल में कार्यरत प्रवेश कुमार सरोज को बरेली में प्रशासनिक एआरटीओ नियुक्त किया गया है.सहारनपुर के महेंद्र बाबू को अमेठी,उन्नाव में कार्यरत अरविंद कुमार सिंह को हरदोई का एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है.