लखनऊ
Trending

तीन जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर, 9 बदमाश गिरफ्तार;ऑपरेशन लंगड़ा जारी –

 

 

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है।वाराणसी,हरदोई और गाजीपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ों ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।इन मुठभेड़ों में चोरी,गौ तस्करी और अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया,इसमें कई घायल भी हुए।पुलिस ने अवैध असलहा,कारतूस,चोरी की मोटरसाइकिल और गौवंश बरामद किए हैं।

 

वाराणसी में बदमाश गिरोह और पुलिस में हुई मुठभेड़ –

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों गिरोह के बीच मुठभेड़ हुई।यह गिरोह महंत के आवास पर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद करोड़ों रुपये की लूटी गई संपत्ति का बंटवारा करने जा रहा था। मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लगी,जबकि तीन अन्य को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ा।कुल छह बदमाश गिरफ्तार किए गए।पुलिस ने अवैध असलहा और चोरी का माल बरामद किया।

 

हरदोई में 25 हजार के इनामी बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ –

हरदोई में संडीला थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में बेनीगंज रोड पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश शहनूर को घेर लिया गया। कासिमपुर के गौसगंज रोड से मोटरसाइकिल चोरी कर भाग रहे बदमाश शहनूर ने पुलिस पर फायरिंग की,पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी,उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। पुलिस ने शहनूर के पास से अवैध तमंचा,कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की।शहनूर संडीला कस्बे की काशीराम कॉलोनी का रहने वाला है‌। शहनूर सात आपराधिक मामलों में वांछित था।मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे।

 

गाजीपुर में गौ तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ –

गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र के करहिया इलाके में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई।जवाबी फायरिंग में एक गौ तस्कर घायल हो गया,जबकि एक अन्य को गिरफ्तार किया गया।पुलिस ने पिकअप वाहन में लदे पांच गौवंश बरामद किए,घायल गौ तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह कार्रवाई ऑपरेशन गौ तस्कर के तहत की गई।गिरफ्तार गौ तस्करों के खिलाफ गौवध निवारण अधिनियम और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

 

यूपी पुलिस का जारी ऑपरेशन लंगड़ा –

उत्तर प्रदेश पुलिस की इन कार्रवाइयों से अपराधियों और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त रुख स्पष्ट है।वाराणसी,हरदोई और गाजीपुर में हुई मुठभेड़ों में पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर अवैध असलहा,चोरी का माल और गौवंश बरामद किए। यह अभियान क्षेत्र में अपराध और गौ तस्करी पर अंकुश लगाने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page