ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन

बांदा अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण-नई दिल्ली के निर्देशानुसार माननीय उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा विधि छात्र -छात्राओं के लिए 01 से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा हैं। अन्तिम वर्ष के जो विधि छात्र-छात्राएं ग्रीष्मकालीन इन्टर्नशिप करना चाहतें हैं वह अपना आवेदन-पत्र अपने अपने महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष से संस्तुति कराकर निर्धारित प्रारुप पर आवश्यक प्रपत्र संलग्न कर 25 मई तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर में रजिस्टर्ड डाक, व्यक्तिगत रुप से जमा कर सकते हैं अथवा ई-मेल dcknr@allahabadhighcourt.in पर भेज सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर, बांदा में सम्पर्क कर सकते हैं।
इच्छुक विधि छात्र-छात्राएं यदि वे ग्रीष्मकालीन इर्टनशिप करना चाहतें हैं तो वे निर्धारित आवेदन प्रपत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, दीवानी न्यायालय परिसर-बांदा से प्राप्त कर उक्त पते पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 25 मई है