कलियुगी मां ने प्रेमी के लिए बेटे को उतारा मौत के घाट,पुलिस ने किया गिरफ्तार –

कानपुर:- दुनिया में सबसे पवित्र और भावनात्मक रिश्ता मां और बेटे का होता है।मां अपने बच्चे से ज्यादा दुनिया में किसी से प्यार नहीं करती है,लेकिन कानपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जो लोगों को झकझोर कर दिया है।यहां एक कलियुगी मां ने अपने साढ़े तीन साल के बेटे का गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।बेटा उसके अवैध प्रेम संबंध में रोड़ा बन रहा था। महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी और ससुरालवालों के दबाव में बच्चे के लिए उसे वापस आना पड़ा था,इसके बाद महिला ने बेटे को मारकर पूरी कहानी ही खत्म कर दी।
कानपुर में नरवल के रहने सुशील यादव की कुछ साल पहले मनीषा से शादी हुई थी।दोनों के साढ़े तीन साल का एक बेटा भी है। लगभग एक महीना पहले मनीषा नरवल गांव के ही प्रेमी के साथ भाग गई थी,तीन दिन पहले सुशील को मनीषा के ठिकाने के बारे में जानकारी हुई, सुशील वहां पहुंचा और पत्नी मनीषा पर दबाव बनाकर वापस घर ले आया,घर वापस आने के बाद भी मनीषा प्रेमी के साथ रहने पर जिद कर रही थी,जबकि ससुराल वाले बेटे की दुहाई देकर उसको रोके हुए थे,इसी को लेकर रोज झगड़ा हा रहा था।
रविवार देर रात जब सुशील घर पर नहीं था तो मनीषा ने अपने बेटे अनिरुद्ध का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया,इसके बाद मनीषा ने अनिरुद्ध का शव छत पर सो रहे ससुर के पास जाकर रख दिया और चादर ओढ़ा दी,इसके बाद मनीषा नीचे आकर खाना बनाने लगी,जब काफी देर तक अनिरुद्ध ने कोई हलचल नहीं की तो ससुर को शक हुआ और उन्होंने देखा तो अनिरुद्ध की सांसें नहीं चल रही थीं।इसके बाद चीख पुकार मच गई और पुलिस को बुलाया गया।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में मनीषा ने स्वीकार किया है कि उसने ही अपने बेटे की गला दबाकर हत्या की है।गांव में भी इस बात की चर्चा रही कि प्रेम संबंध में बेटा बाधक बन रहा था तो मनीषा ने बेटे की हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस ने मनीषा को हिरासत में ले लिया है और अभी पूछताछ जारी है। इस बेटे से पहले सुशील और मनीषा के दो बच्चे पहले भी हुए थे,लेकिन दोनों की मौत हो गई थी।अब पुलिस उस दिशा में भी जांच कर रही है।