यूपी कालेज के पास कैफे और स्पा सेंटर पर पुलिस की जबरदस्त छापेमारी;6 लड़कियां और 4 युवक पकड़े गए-

✍️नवीन तिवारी
वाराणसी:- शिवपुर थाना क्षेत्र के यूपी कालेज के पास भोजूबीर इलाके में हुक्का बार और कैफे रविवार रात पुलिस ने कैफे और स्पा सेंटर पर वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस की जबरदस्त छापेमारी –
गिलट बाजार पुलिस चौकी से महज 500 मीटर की दूरी पर हुक्का बार और देह व्यापार का अवैध धंधा संचालित हो रहा था।
डीसीपी वरूणा प्रमोद कुमार की सूचना पर एडीसीपी वरूणा नीतू कादयान और एसीपी सारनाथ विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापा मारा।
जानकारी के अनुसार डीसीपी वरुणा जोन को सूचना मिली थी कि सदर तहसील के पास भोजूबीर चौराहे पर एक चार मंजिला बिल्डिंग के तीसरी मंजिल पर हुक्का बार का संचालन हो रहा है।
भारी मात्रा में नशीला पदार्थ भी बरामद –
मौके से पुलिस को बीयर-शराब की खाली बोतलें, हुक्का व उसके अलग-अलग फ्लेवर, अन्य मादक पदार्थ, दो गैलन में सरसों का तेल और गर्भ निरोधक सामग्रियां मिलीं।कुल मिलाकर पूरा अय्याशी का अड्डा चल रहा था।
कैफे के अंदर नशे का सेवन कर रहे कई युवक युवती पकड़े गये है, कैफे संचालन से जुड़े लोगों को भी पुलिस नें पकड़ा है।
कैफे के अंदर छोटे-छोटे केबिन भी बनाए गए हैं, जिनमें एक-एक बेड रखे हुए थे। पुलिस का प्रथमदृष्टया मानना है कि कैफे में आने वाले युवक-युवतियां मादक पदार्थों का सेवन करते थे। देह व्यापार की आशंका से भी पुलिस ने फिलहाल इनकार नहीं किया है। हिरासत में लिए गए लोगों को शिवपुर थाने ले जाकर पूछताछ की जा रही है।मौके से 6 लड़कियां और 4 लड़के पकड़े गए है। छापेमारी के दौरान 2 लड़के छत के रास्ते भागने में सफ़ल रहे। सदर तहसील के पास एक इमारत के तीसरी मंजिल पर कैफे का संचालन फार्महाउस कैफे के नाम संचालित हो रहा था
कैफे के 2 कर्मचारी भी हिरासत में है।
कैफे संचालक डीएलडब्ल्यू निवासी अनुराग को पुलिस ने बुलाया है।
कैफे में निगरानी के लिये बाहर काफी सारे कैमरे भी लगाये गये थे,कैफे को पूरा वेश्यावृत्ति के अड्डे का रूप दिया गया था। बरामद सामग्री को फील्ड यूनिट ने जब्त कर कैफे के बाहर लगे सीसी कैमरों के डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। इस संबंध में डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को लेकर शिवपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। इस अवैध काम में जिस किसी की भी संलिप्तता मिलेगी, वह कार्रवाई से बच नहीं पाएगा।