
उत्तराखंड:- उत्तराखंड के उधमसिंह नगर मे टैक्सी ड्राइवर मुश्ताक ने अपनी लिव इन पार्टनर पूजा विश्वास की गर्दन काटकर हत्या कर दीं
निर्दयी ने धड अलग किया और सिर को नहर मे फेंक दिया। अब 6 माह बाद हरियाणा पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया और सितारगंज से मुश्ताक को अरेस्ट कर लाश के अवशेष खटीमा से बरामद किए।
पुलिस ने नदन्ना नहर के साइफन से युवती का सड़ा-गला धड़ एक कट्टे में बरामद किया, जो चादर में लिपटा हुआ था। हालांकि, सिर अब तक बरामद नहीं हो सका है।
मुश्ताक और पूजा के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन मुश्ताक ने मुस्कान से शादी कर ली थी। जब पूजा ने इसका विरोध किया तो मुश्ताक ने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
पूजा मंडल की पहले शादी हो चुकी थी और उसके 15 व 13 साल के दो बच्चे हैं, जो शक्तिफार्म में रहते हैं। वह गुरुग्राम में काम करने के लिए गई थी और मसाज पार्लर में नौकरी कर रही थी। साल 2019 में उसने अपने पहले पति से तलाक ले लिया था।अब नए पति की चाहत मे उसे दर्दनाक मौत मिल गई।