अपर पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों का चालान किया
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कार्यालय में बिना हेलमेट दोपहिया वाहन से आने वाले पुलिसकर्मियों का चालान कर दी गई सख्त हिदायत

बांदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में जनपद में यातायात जागरुकता हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले पुलिसकर्मियों पर कर्मियों पर कार्यवाही की गई अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर राजीव प्रताप के साथ पुलिस कार्यालय गेट पर ही कार्यालय आने वाले पुलिस कर्मियों को चेक किया जो भी पुलिसकर्मी बिना हेलमेट दो पहिया वाहन से कार्यालय आये उन सभी के चालान हेतु यातायात निरीक्षक को निर्देशित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करें । उन्होने कहा कि बांदा पुलिस लोगों को यातायात नियमों का पालन करने लिए जागरुक कर रही है ऐसे में सभी पुलिकर्मियों का यह नैतिक दायित्व भी है कि वे यातायात नियमों का पालन कर एक उदाहरण प्रस्तुत करें ।