
✍️ नवीन तिवारी
वाराणसी:- आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी रेप कांड की जांच हेतु किसी वरिष्ठ महिला अफसर के नेतृत्व में एसआईटी के गठन की मांग की है.
इस संबंध में यूपी के डीजीपी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि वाराणसी रेप कांड में अब तक जिस प्रकार वाराणसी पुलिस और पुलिस कमिश्नर वाराणसी द्वारा लगातार अपना बयान और स्टैंड परिवर्तित किया जा रहा है और कभी “दोषी कभी निर्दोष”, “कभी वादिनी सही कभी गलत” जैसी बातें कहीं जा रही है, उनसे यह स्पष्ट हो गया है कि वाराणसी पुलिस इस विवेचना को लेकर पूरी तरह अगंभीर है और उसके द्वारा अत्यंत लचर और अविश्वसनीय विवेचना की है.
इन स्थितियों में वाराणसी पुलिस को इतनी महत्वपूर्ण विवेचना का अधिकार समाप्त हो जाता है.
अतः अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी से अपने अधीन किसी वरिष्ठ महिला आईपीएस अफसर के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन कर इसकी निष्पक्ष, पारदर्शी और विश्वसनीय विवेचना कराए जाने की मांग की है, ताकि यूपी पुलिस पर लगातार उठ रहे सवाल समाप्त हो सके.
संलग्न– डीजीपी यूपी को भेजे गए पत्र की प्रति