लखनऊ
Trending

33 आईएएस अधिकारियों का तबादला,विशाल सिंह बने न‌ए सूचना निदेशक,जानें किसे कहां की मिली जिम्मेदारी –

 

 

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में देर रात बड़ा फेरबदल हुआ।एक झटके में 33 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है।इसमें 11 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।वाराणसी के कमिश्नर रहे कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है,वहीं वाराणसी के डीएम रहे एस. राजलिंगम को वाराणसी का कमिश्नर बनाया गया है।मुख्यमंत्री के विशेष सचिव रहे सत्येंद्र कुमार अब वाराणसी के नए डीएम होंगे।

 

बता दें कि लगभग 7 साल से सूचना और संस्कृति विभाग के डॉयरेक्टर का जिम्मा संभाल रहे शिशिर को शंट कर दिया गया है। शिशिर को MSME और निर्यात प्रोत्साहन विभाग का विशेष सचिव बना दिया गया है,वहीं अब सूचना विभाग की जिम्मेदारी विशाल सिंह को दी गई है,जो कि अब तक भदोही के डीएम थे।

 

12 जिलों के डीएम बदले –

देर रात आई लिस्ट में 12 जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। अभिषेक पांडेय को हापुड़ का डीएम बनाया गया है,बरेली के डीएम रविंद्र कुमार-2 आजमगढ़ का डीएम बनाया गया है,अंबेडकरनगर के डीएम अविनाश सिंह को बरेली का डीएम बनाया गया है।अनुपम शुक्ला को अंबेडकरनगर का डीएम बनाया गया है,झांसी डीएम अविनाश कुमार को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है,महोबा डीएम मृदुल चौधरी को झांसी का डीएम बनाया गया है,गजल भारद्वाज को महोबा का डीएम बनाया गया है,संतकबीरनगर के डीएम महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का डीएम बनाया गया है 

 

शाश्वत त्रिपुरारी होंगे गोरखपुर के नए सीडीओ –

हापुड़ डीएम प्रेरणा शर्मा को सूडा का निदेशक बनाया गया है, गोरखपुर के सीडीओ संजय कुमार मीणा को मेरठ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है,शाश्वत त्रिपुरारी को गोरखपुर का सीडीओ बनाया गया है,आजमगढ़ डीएम नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव, मुख्यमंत्री बनाया गया है,हर्षिका सिंह को प्रयागराज सीडीओ बनाया गया है,गाजीपुर डीएम आर्यका अखौरी को स्वास्थ्य विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।

 

विशाल भारद्वाज बने मुख्यमंत्री के विशेष सचिव –

कुशीनगर डीएम विशाल भारद्वाज को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है,उज्जवल कुमार को मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन का एमडी बनाया गया है,पुलकित खरे को कौशल विकास मिशन का मिशन निदेशक बनाया गया है,शैलेश कुमार को भदोही का नया डीएम बनाया गया है,अनुभव सिंह को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष और शाहिद अहमद को श्रावस्ती का सीडीओ बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page