आयुक्त ने खरीद केन्द्र, अस्पताल का किया निरीक्षण

बांदा। मंडलायुक्त अजीत कुमार ने शनिवार को मौदहा कस्बा स्थित पुलिस थाना, गेहूं क्रय केन्द्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होने थाना में निरीक्षण के दौरान सख्त हिदायद दी कि गंभीर अपराधों में रिपोर्ट दर्ज करने में देरी न हो और अपराधियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। थाना आने वाले फरियादियों के साथ शालीनता का व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जाए। उन्होने महिला अपराधों को लेकर भी कड़ा रूख अपनाते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। गेहूं क्रय केन्द्रों की स्थिति पर उन्होने कड़ी नाराजगी जताई। मौदहा मंे पीसीएफ व राजकीय गेहूं क्रय केन्द्रों पर 6000 व 6127 कुंतल गेहूं की गयी है और सभी किसानों को 48 घंटे के अंदर भुगतान किया जा रहा है। आयुक्त ने क्रय किए गये गेहूं का गोदाम तक पहुंचाने के लिए दोनो केन्द्रों में महज एक वाहन लगाने पर नाराजगी जताई। उन्होने पीसीएफ के जिला प्रबंधक एवं विपणन शाखा के खाद्य विपणन अधिकारी हमीरपुर को निर्देश दिए कि तत्काल वाहन लगाकर गेहूं को गोदाम तक भेजवाया जाए। स्वास्थ्य केन्द्र में आयुक्त को निरीक्षण के दौरान जानकारी दी गयी कि डॉक्टर, दवाएं, उपकरण व अन्य सुविधाएं पर्याप्त हैं लेकिन सफाई कार्य के लिए सेवा प्रदाता के माध्यम से केवल एक ही कर्मचारी तैनात है जबकि कम से कम तीन सफाईकर्मी की जरूरत है। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि शीघ्र ही जरूरत के अनुसार सफाई कर्मियों की तैनाती की जाए। उन्होने कड़े निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जनहित से जुड़ी योजनाओं में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक एवं अपर आयुक्त द्वितीय मौजूद रहे।