उत्तर प्रदेश मेट्रो को फिर मिला सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना के लिए CIDC विश्वकर्मा पुरस्कार –

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरोपोरेशन लि. की आगरा परियोजना को सर्वश्रेष्ठ निर्माण परियोजना की श्रेणी में आज प्रतिष्ठित 16वें निर्माण उद्योग विकास परिषद (सीआईडीसी) विश्वकर्मा पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया। यूपीएमआरसी की ओर से श्री सी.पी सिंह, निदेशक (वर्कस एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर) एवं आगरा मेट्रो रेल परियोजना के परियोजना निदेशक श्री अरविंद कुमार राय दिल्ली में हुए पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित रहे एवं पुरस्कार ग्रहण किया।
आगरा मेट्रो ने अनुबंध मिलने की तिथि से मात्र 23 महीने में 6 किलोमीटर लंबे प्राथमिक खंड के भूमिगत हिस्से को पूरा करके एक रिकॉर्ड बनाया। सुरंग बनाने का काम 11 महीने के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया, जहां फरवरी में टीबीएम यमुना को लॉन्च किया गया और दिसंबर में सुरंग का काम पूरा हुआ।
नीति आयोग के तत्वावधान में, सीआईडीसी एक स्वायत्त संगठन है जो देश में निर्माण और विकास के क्षेत्र में मानकीकरण और गुणवत्ता जांच को बढ़ावा देता है।
हर साल, सीआईडीसी देश में शीर्ष निर्माण परियोजनाओं को मान्यता देता है और निरीक्षण और विस्तृत आवेदन के बाद उन्हें उत्कृष्ट निर्माण परियोजनाओं की श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है।
इस साल, सीआईडीसी के अधिकारियों की एक टीम ने जनवरी के महीने में आगरा मेट्रो परियोजना का दो दिवसीय निरीक्षण दौरा किया। टीम ने स्टेशनों के परिचालन और निर्माण स्थल, मानकों और डिजाइन का निरीक्षण किया और इस प्रतिष्ठित परियोजना के लिए प्रबंधन को अपनी सिफारिशें भेजीं।
इस अवसर पर, एमडी यूपीएमआरसी सुशील कुमार ने आगरा मेट्रो की टीम को बधाई दी और कहा कि, यह पुरस्कार यूपीएमआरसी की टीम और कांट्रेक्टर कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और लगातार प्रयासों को समर्पित है। निदेशक निर्माण और अवसंरचना श्री सीपी सिंह के साथ परियोजना निदेशक श्री अरविंद राय ने भी आगरा मेट्रो के पूरे स्टाफ को उनके प्रयासों और टीम वर्क के लिए बधाई दी।