साइबर क्राइम पुलिस ने डेढ़ लाख रुपया वापस कराया
धनराशि वापस पाकर खिला चेहरा जनता ने किया भदोही पुलिस प्रशंसा

भदोही जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना को किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त के क्रम में NCRP शिकायतकर्ता इशतियाक अहमद खान निवासी चौरी रोड भदोही से जमीन खरीददारी के नाम पर 1,50,000/-रू0 का फ्राड किया गया जिसमें 50,000/-रू0 पीड़ित के बैंक खाता में पिछले माह वापस कराया गया था, तथा 100000/- रुपये पुनः वापस कराया गया है, साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा उक्त मुकदमें तथा प्रार्थना पत्र का अवलोकन कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बृजेश सिंह , का0 कन्हैया कुमार सिंह द्वारा कुल 150000/-रू0 की धनराशि को पीड़ित के खाते में वापस कराया गया ।