Uncategorized

आजमगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता लाखों की मोबाइल फोन बरामद           

जनता ने किया पुलिस की तारीफ मोबाइल फोन पाकर खिले चेहरे

 

 

आजमगढ़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में जनपद आजमगढ़ में नागरिकों के गुमशुदा खोये हुए मोबाइल फोन बरामद किये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है, जिन्हे बरामद करने हेतु सीसीटीएनएस प्रभारी जनपद आजमगढ़ को निर्देशित किया गया था।

➡ जनपद में माह फरवरी 2024 से गुमशुदा मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें गुमशुदा मोबाइल धारकों द्वारा सी0ई0आई0आर पोर्टल पर आनलाइन अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

➡ पुलिस द्वारा माह फरवरी 2024 से माह फरवरी 2025 तक कुल 1446 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 57 लाख रूपयें) बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किये जा चुके है। जिसके क्रम में-

➡ *माह मार्च 2025 में आजमगढ़ पुलिस द्वारा जनपद में खोए हुए कुल 109 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 23 लाख रूपये)* को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल के माध्यम से बरामद किया गया हैं ।

➡ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में बरामद एण्ड्रायड मोबाइल फोन को प्रत्येक स्वामियों को सुपुर्द किया गया हैं।

➡इस तरह विगत 14 माह में कुल 1555 एण्ड्रायड मोबाइल फोन (कीमत लगभग 02 करोड़ 80 लाख रूपये) को बरामद कर मोबाइल फोन स्वामियों को सुपुर्द किया गया

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page