पुलिस मुठभेड़ एक कुख्यात बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी घायल, प्राइवेट जॉब करने वाले युवक को लमही इलाके में मारी थी गोली –

वाराणसी:- जौनपुर सीमा पर पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश राजेश सिंह उर्फ बंटी घायल हो गया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बंटी के दोनों पैरों में गोली लगी है। यह वही आरोपी है जिसने बुधवार रात लालपुर इलाके में एक युवक को गोली मार दी थी।मिली जानकारी के अनुसार, लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र में एक रेस्टोरेंट के पास बीती रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने तेवर निवासी युवक निशांत सिंह को गोली मार दी।
गोली उसके जबड़े में लगी। गंभीर रूप से घायल निशांत किसी तरह खुद अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज चल रहा है। परिजनों ने तड़के पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसीपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रफ ड्राइविंग को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया, जिसके बाद फायरिंग हुई। निशांत की हालत गंभीर, आरोपी गिरफ्तार घटना के बाद घायल निशांत को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहीं, पुलिस की सक्रियता के चलते आरोपी राजेश सिंह उर्फ बंटी को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।