विवेचना में लापरवाही बरतने पर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने दो चौकी प्रभारी को मीटिंग में किये निलंबित –

वाराणसी:- “सीएम डैशबोर्ड में दिये गये पैरामीटर के आधार पर हमारे कार्यों का होता है मूल्यांकन, निरन्तर पर्यवेक्षण से वाराणसी कमिश्नरेट को प्रदेश में प्राप्त हुआ है सातवाँ स्थान” – सीपी
अनावश्यक रुप से विवेचना को लम्बित रखने एवं कार्यों में रुचि न लेने एवं समीक्षा बैठक में संतोषजनक कार्य न पाये जाने पर चौकी प्रभारी चाँदमारी व लालपुर के विरूद्ध की गयी निलम्बन की कार्यवाही ।
सुगम यातायात व्यवस्था हमारी प्राथमिकता, अत्यधिक यातायात दबाव वाले चिन्हित 35 चौराहों/ स्थानों का प्रत्येक 02 घण्टे पर लिया जा रहा है तीन स्तर थाना, ट्रैफिक पुलिस और सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम से लिया जा रहा है फीडबैक, फीडबैक के आधार पर बनायी जायेगी विशेष यातायात योजना।
प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में आवेदक से सम्पर्क करना अनिवार्य एवं आवेदक के असंतुष्ट होने पर असंतुष्टि के कारण का करना होगा स्पष्ट उल्लेख, निस्तारण की गुणवत्ता हेतु एसीपी के अनुमोदन के बाद ही जाँच रिपोर्ट का होगा निस्तारण ।
सभी थानों में लगाये जाये टॉप-10 अधिकारी, हिस्ट्रीशीटर व बीट वितरण की सूची ।
व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, वित्तीय संस्थानों, नई बस रही कॉलोनियों में सीसीटीवी कैमरे की उपयोगिता व आवश्यकता के दृष्टिगत आम जनमानस/ व्यापारिक/ सामाजिक संगठनों को ब्रीफ कर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु किया जाये प्रेरित ।
लाउडस्पीकर एवं डीजे के विरूद्ध हो रही कार्यवाही के क्रम में जब्तीकरण के साथ-साथ अभियोग भी किये जाये पंजीकृत ।
आज दिनांक 18-03-2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल द्वारा यातायात लाइन स्थित सभागार में कानून/शांति व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने हेतु गोष्ठी आयोजित की गई । उक्त गोष्ठी में सुगम यातायात व्यवस्था, जन शिकायत प्रणाली, सीएम डैशबोर्ड, सीसीटीवी अभियान, लाउडस्पीकर अभियान, टॉप-10 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही, थानों पर बीट वितरण, हिस्ट्रीशीट की कार्यवाही, थानों/चौकियों की रंगाई/पुताई एवं सफाई एवं थानों/चौकियों की समस्याओं की समीक्षा की गई । समीक्षा बैठक के दौरान अनावश्यक रुप से विवेचना को लम्बित रखने, कार्यों में लापरवाही बरतने व समीक्षा बैठक में संतोषजनक कार्य न पाये जाने पर उ0नि0 जितेन्द्र कुमार वर्मा चौकी प्रभारी चाँदमारी थाना शिवपुर व उ0नि0 प्रशांत पाण्डेय चौकी प्रभारी लालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर के विरूद्ध निलम्बन की कार्यवाही की गयी । इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) श्री राजेश कुमार सिंह सहित समस्त पुलिस उपायुक्त, अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी, चौकी/हल्का प्रभारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।
1. सुगम यातायात व्यवस्था-
• अतिक्रमण मुक्त हों सड़कें ।
• अतिक्रमण के विरूद्ध समय-समय पर चलाये जायें विशेष अभियान ।
• यातायात में बाधा उत्पन्न करने वालों पर हो सख्त कार्यवाही ।
• यातायात पुलिस के साथ शहर के थानों की 20% फोर्स लगायी जाये यातायात व्यवस्था में ।
• यातायात दबाव वाले चिन्हित 35 चौराहों/ स्थानों के ट्रैफिक के सम्बन्ध में प्रत्येक 02 घंटे में थाना, ट्रैफिक पुलिस व सीसीटीवी कन्ट्रोल रुम से लिया जा रहा है फीडबैक ।
2. जनशिकायत-
• शिकायतकर्ता व आगंतुकों के साथ करें शालीन व्यवहार ।
• IGRS शिकायत मिलने पर शिकायतकर्ता से अनिवार्य रुप से संवाद स्थापित कर, मौके का करें निरीक्षण ।
• असंतुष्ट होने पर शिकायतकर्ता के अंसतुष्ट होने के कारण का स्पष्ट हो उल्लेख।
• एसीपी के अनुमोदन उपरान्त ही जाँच रिपोर्ट का होगा निस्तारण ।
• शिकायतों का हो समयबद्ध व प्रभावी निस्तारण ।
• शिकायतकर्ता की संतुष्टि, जांच अधिकारी के मूल्यांकन का आधार ।
3. सीसीटीवी अभियान-
• अपराधी में भय व घटित अपराधों के खुलासों में सीसीटीवी कैमरों से मिलता है लाभ ।
• प्रत्येक व्यवसायिक प्रतिष्ठानों/नई बसने वाली कॉलोनी/क्रासिंग/मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरे ।
• आमजन से वार्ता कर उन्हे सीसीटीवी कैमरे के लाभों से अवगत कराते हुए सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु किया जाये प्रेरित ।
4. लाउडस्पीकर अभियान-
• मा0 उच्च न्यायालय एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्गत आदेशों/गाइड लाइन का शत प्रतिशत कराया जाये अनुपालन ।
• निर्धारित तीव्रता से उच्च ध्वनि किये जाने पर ध्वनि विस्तारक उपकरणों की जब्ती करते हुए की जाये कड़ी कार्यवाही ।
• लाउडस्पीकर व डीजे के अवैध प्रयोग पर संबंधित के विरूद्ध हो अभियोग पंजीकृत ।
5. टॉप-10 अपराधी-
• थाना स्तर पर चिन्हित टॉप-10 अपराधियों पर रखी जाये सतर्क दृष्टि ।
• चिन्हित अपराधियों एवं हिस्ट्रीशीटर की थाना परिसर में लगाई जाये सूची, हो सतत निगरानी ।