
लखनऊ:– उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग (UPRSL) के अन्तर्गत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अमरोहा जिलें में सब – जूनियर स्टेट लेवल में 51 (Kg) में कुस्ती में दूसरे नंबर पे आकर जीत दायर की।
15 साल के सार्थक गुप्ता ने अपने NIS कोच (कुश्ती) जितेंद्र सिंह यादव का सपना सार्थक किया।
जितेंद्र सिंह यादव की कड़ी मेहनत देख – रेख कड़ी अनुशासन ने आज सार्थक गुप्ता को अमरोहा में जीत दायर की।
जितेंद्र सिंह यादव जैसे (कुस्ती) कोच में अपना जीत दर्ज कराएंगे, साथ – साथ उत्तर प्रदेश में ही नही विदेश में भी मेडल लाकर देश का नाम करेंगे।