होटलों में हो रही घटना और हादसों के पीछे सहायक पुलिस आयुक्त की बैठक जिम्मेदार –

लखनऊ: थाना विभूति खण्ड क्षेत्र स्थित Oyo होटल अतिथि इन के कमरे में उज्बेकिस्तान की लड़की की लाश मिली। होटलकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना करके जानकारी जुटाई। 2 मार्च को उज्बेकिस्तान की यह महिला दिल्ली के सतनाम सिंह नामक युवक के साथ पहुंची थी। छह मार्च को सतनाम वापस चला गया। इसके बाद से महिला अकेले रुकी थी। ये आत्महत्या या हत्या, कुछ तो राज़ छुपा है..?
थाना विभूति खण्ड, चिनहट और बीबीडी क्षेत्र में स्थित स्पा और होटलों में चल रहे देह व्यापार का जिम्मेदार पुलिस ही है। सहायक पुलिस आयुक्त की होटलों और स्पा संचालकों के साथ बैठक, होटलों में हो रहे हादसों और घटनाओं का जिम्मेदार है। सिर्फ बैठक और निर्देश देने से काम नहीं चलता बल्कि निरीक्षण करने और सख्त निर्देशों से काम चलता है। पर संबंधित थानों के सहायक पुलिस आयुक्त ने आज तक सख्त निर्देश दिए कहां, सिर्फ बैठकी से ही काम चला लिया। थाना क्षेत्र स्थित होटलों और स्पा में चल रहे देह व्यापार का जिम्मेदार सहायक पुलिस आयुक्त और संबंधित चौकी की पुलिस को ही कहा जा सकता है..?
थाना विभूति खण्ड, चिनहट और बीबीडी क्षेत्र स्थित होटलों और स्पा में चल रहे देह व्यापार पर क्या पुलिस का संरक्षण है ?
थाना क्षेत्र स्थित स्पा और होटलों में चल रहे खुल्ले आम देह व्यापार को पुलिस रोकना नहीं चाहती, ऐसा क्यों?, क्या ये देह व्यापार पर पुलिस का संरक्षण है?, होने वाले हादसों और घटनाओं पर पैनी नज़र रखने के लिए पुलिस को इनपर प्रतिबंध लगाना चाहिए, तो उल्टा ये खुल्ले आम व्यापार कर रहे हैं और बेखौफ होकर कर रहे हैं। सहायक पुलिस आयुक्त आए दिन इनके संचालकों के साथ बैठकी करते हैं, उस बैठकी में निर्देश दिए जाते हैं या इनकी तकलीफों को सुना जाता है। देह व्यापार में युवती पैसों के लालच व जरूरत में घुस तो जाती हैं, पर उनके साथ होने वाली घटना और हादसों के पीछे कई गहरे राज़ छुपा होता है, जो कि जांच में या तो आ नहीं पाते या लाया नहीं जाता। देह व्यापार को चलाने वाले ठेकेदार होटलों और स्पा सेंटर पर पुलिस की पैनी नज़र होनी चाहिए, तो उल्टा उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, क्या देह व्यापार में हो रहे जिस्म फरोशी के धंधे में सहायक पुलिस आयुक्त और पुलिस का भी कोई हिस्सा है…..?