बालू खदान खंड 5 बनी अवैध खनन और लाशों की कब्रगाह
अवैध खनन व ओवरलोडिंग से मौत को दावत देता मरौली खंड संख्या 1

बांदा थाना मटोध की मरौली खंड संख्या 5 की बालू खदान हमेशा विवादित रहती है कहीं ट्रक में आग लग जाती है तो कहीं गरीबों की कुचलकर मौत हो जाती है ऐसे भी बहुत से मामले हैं जो मीडिया और प्रशासन के सामने कभी आते ही नहीं वहीं खदान पर ही मैनेज कर लिए जाते हैं
यह जनपद की ऐसी खदान है जो प्रशासन को चुनौती देती रहती है। कई बार इस खदान में अवैध खनन की कार्रवाई हो चुकी है और कई बार मारपीट के मामले भी सामने आए हैं वहीं बीती रात एक ट्रक ड्राइवर की खदान में कुचल कर मौत हो गई जिसे हादसा बताया जा रहा है। अगर तहकीकात शिद्दत और ईमानदारी से किया जाए तो मामला कुछ और ही निकलेगा हालांकि ये जांच का विषय है। वैसे तो अवैध खनन और ओवरलोडिंग का खेल प्रशासन की साट गांठ बालू खदान मरौली खंड संख्या 1 धड़ले से चल रहा है जरूरत है तो इन गुंडों और माफियाओं पर लगाम लगाने की।