किसान की जमीन पर बालू कारोबारियों का कब्जा
तीर्थयात्रा करने के गए किसान की जमीन पर जबरन लगा लिया कांटा

पीड़ित किसान ने सीएम योगी सहित अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
बांदा। लाल सोने की लूट के लिए कुख्यात हटेटी पुरवा खदान के परत दर परत रोजाना नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अब चारों धाम की तीर्थ यात्रा करने गए ग्राम गंछा के रहने वाले किसान की जमीन पर ही खनन कारोबारियों ने कब्जा करके टीनशेड लगाकर कांटा लगा लिया। जब पीड़ित किसान ने इस बात का विरोध किया तो उसको धमकाकर भगा दिया गया। पीड़ित ने अपने साथ हुई ज्यादती की शिकायत सीएम योगी आदित्यनाथ सहित महकमे के जिम्मेदार अधिकारियों से की है।
एसडीएम को दिये ज्ञापन में सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम गंछा के रहने वाले रामदेव निषाद पुत्र छोटेलाल निषाद ने बताया कि गाटा संख्या 487 व 492 पर वह दाखिल और काबिज हैं। वह एक माह के लिए चारों धाम की यात्रा करने चले गये थे, तभी मौका पाकर हटेटी पुरवा खदान के बालू माफियाओं ने जबरन उसके खेत से रास्ता निकालकर व निर्माण कराकर उसको भारी क्षति पहंुचा रहे हैं। कई पीड़ित के द्वारा तहसील समाधान दिवस सहित अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन उसपर काई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा खदान संचालकों के द्वारा उसको लगातार असलहों के बल पर धमकाया जा रहा है। पीड़ित ने जिम्मेदार अधिकारियों सहित सीएम योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है। वहीं इस संबंध जब पीड़ित रामदेव निषाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बांदा से लेकर प्रदेश राजधानी तक वह गुहार लगा चुके हैं। लेकिन बालू कारोबारियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही न होने से उनके हौंसले बुलंद हैं। लेखपाल के द्वारा नापजोख करने के बाद भी उसकी जमीन से कब्जा नहीं हटाया जा रहा है।