Uncategorized

डीएम का चला हंटर अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश

अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 10 से 12 बजे तक उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का करें निस्तारण

 

 

बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील अतर्रा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रातः 10ः00 बजे स्वयं उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले 24 अधिकारियों को तीन दिन में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये एवं प्रातः 10ः30 बजे तक अनुपस्थित रहे अधिकारियों का एक दिवस का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोके जाने के निर्देश दिये, जिसमें सीएमओ, पीडी डीआरडीए, डीसी मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, पीओ डूडा, अधिशाषी अभियंता जल निगम, विद्युत, सिंचाई, जिला उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रातः 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं का निस्तारण अवश्य करें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, विद्युत, आपूर्ति व अन्य विभागों से सम्बन्धित 51 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से मौके पर 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अवशेष जन शिकायतों को समयबद्धता एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारित किया जाए, इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने भूमि विवाद सम्बन्धी प्रकरणों को पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को तिथि निर्धारित करते हुए भेजकर प्रकरणों का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में ग्राम भदावल के कोटेदार द्वारा राशन वितरण में गडबडी किये जाने की शिकायत पर आपूर्ति निरीक्षक को आज ही जाॅच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम चैसड़ थाना बिसण्डा में भूमि विवाद से सम्बन्धित आपसी झगडे के प्रकरण में लेखपाल को भेजकर मौके पर जाॅच कर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम महुआ के एक फरियादी द्वारा भूमिहीन होने पर आवासीय पट्टा दिये जाने के प्रार्थना पत्र पर लेखपाल महुआ को तत्काल जाॅच कर पट्टा दिलाये जाने की कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम डभनी में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत पर पुलिस एवं राजस्व की टीम को मौके पर जाकर तीन दिन के अन्दर समस्या का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। ग्राम तुर्रा के एक फरियादी द्वारा खतौनी में नाम संशोधन किये जाने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित लेखपाल को दिये। उन्होंने सम्पत्ति विवाद के एक प्रकरण में भतीजे द्वारा मारपीट व धमकी देने की शिकायत पर एचएचओ अतर्रा को मौके पर जाकर दोनो पक्षों के समक्ष जाॅच कर प्रकरण का निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला पंचायतराज अधिकारी को ग्राम पंचायत विकास अधिकारी राजेश कुमार द्वारा कार्य में शिथिलता पाये जाने कडी कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील अतर्रा में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्य, उप जिलाधिकारी अतर्रा राहुल द्विवेदी, तहसीलदार अतर्रा सतीश कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page