हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग के द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ‘भाषाघर’ पत्रिका का नौवां अंक लोकार्पण कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी ने किया –

✍️आशीष मिश्र
वाराणसी:- हिन्दी और अन्य भारतीय भाषा विभाग के द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ ‘भाषाघर’ पत्रिका का आज नौवां अंक प्रकाशित हुआ,जिसका लोकार्पण माननीय कुलपति प्रो.आनंद कुमार त्यागी के द्वारा किया गया। पत्रिका के इस अंक में समसामयिक विषय को केंद्र में रखा गया है जिसमें भारतीय ज्ञान परंपरा पर लेख (शालिनी मिश्रा), चर्चित लोक गायिका शारदा सिन्हा पर लेख
(प्रो. रामाश्रय सिंह), प्रोफ़ेसर की डायरी पुस्तक की समीक्षा –
( मनीष यादव), दलित चेतना पर आधारित कविताएं
(आशीष मिश्राऔर अमन रावत),नारी चेतना पर आधारित कहानी ‘दहेज’
(अनामिका मिश्रा) आदि विषय सम्मिलित हैं।
इस दौरान कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने पत्रिका की सराहना की और निरंतर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद प्रदान किया। विभागाध्यक्ष –
प्रो. राजमुनि ने इस पत्रिका की और पत्रिका संपादक
आशीष मिश्रा एवं अमन रावत की सराहना करते हुए ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी। पत्रिका के प्रकाशन के दौरान विभाग के सभी आचार्य गण मौजूद रहे पत्रिका के सफल प्रकाशन पर शुभकामनाएं दी।