वाराणसी परिक्षेत्र से चलेंगी 721 बसें, हर 15 मिनट पर मिलेंगी;महाकुंभ पर यात्रा होगी सुलभ:

वाराणसी:- प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ को लेकर परिवहन निगम ने तैयारी पूरी कर ली है। वाराणसी और आसपास के जिलों से प्रयागराज के लिए 721 बसें चलाई जाएंगी। बसें हर 15 मिनट पर मिलेंगी। वाराणसी सहित आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में लोग महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जाएंगे।
इटावा, आगरा, मुरादाबाद सहित अन्य जिलों की बसें वाराणसी परिक्षेत्र में आ रही हैं। इन बसों का संचालन चकिया, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, जमनिया, सुजानगंज, मछलीशहर, जौनपुर, ठेकमा, शक्तिनगर, रेणुकूट, सोनभद्र से होगा। इसके पॉइंट भी बनाए गए हैं। इससे प्रयागराज तक आवागमन आसान हो जाएगा।
इन जिलों से आईं बसें –
मुरादाबाद से 28 बसें, इटावा से 168 बसें, आगरा से 205 बसें और वाराणसी की 320 बसों का संचालन करने की तैयारी है।
महाकुंभ के लिए वाराणसी परिक्षेत्र से जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त बसें लगाई गई हैं। पश्चिमी यूपी से बसें मंगवाई गई हैं। हर 15 मिनट पर बसें मिलेंगी।- वीके श्रीवास्तव, एआरएम ग्रामीण, रोडवेज वाराणसी परिक्षेत्र