वाराणसी
Trending

काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में मनु स्मृति ग्रंथ जलाने वालें 13 उन्मादी छात्र गिरफ्तार –

✍️नवीन तिवारी

वाराणसी:- बीते दिन मुख्य आरक्षाधिकारी कार्यालय के माध्यम से शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि बीएचयू परिसर अन्तर्गत कला संकाय चौराहे पर मनु स्मृति ग्रंथ जलाने एवं धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से पूर्वनियोजित योजना के तहत उन्मादी छात्रों द्वारा हंगामा किया जा रहा था जिनको शान्त कराने एवं छात्रों को मौके से हटाने हेतु विश्वविद्यालय सुरक्षा प्रबन्धन द्वारा काफी कोशिश की गयी, किन्तु छात्रों द्वारा सुरक्षाकर्मियों से मारपीट, तोड़फोड़ एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। उपरोक्त मारपीट में दो महिला सुरक्षाकर्मियों को गम्भीर चोटें आयी जो ट्रामा सेण्टर में भर्ती है। उपरोक्त सूचना के आधार पर जांच एवं पूछताछ के क्रम में सुरक्षाधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा कुल 13 छात्रों को पुलिस हिरासत में सुपुर्द किया गया।  लंका पुलिस द्वारा कुल 13 उन्मादी छात्रों को हिरासत पुलिस में लिया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. मुकेश कुमार S/O रामपाल पता बी0ए0 आनर्स कला संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 19 वर्ष ।

2. संदीप जायसवार S/O अमरजीत जायसवार बी0ए0 आनर्स सा0वि0 संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 27 वर्ष । 

3. अमर शर्मा S/O अखिलेश शर्मा बी0ए0 आनर्स सा0वि0 संकाय, थाना लंका, वाराणसी उम्र 20 वर्ष । 

4. अरविन्द पाल S/O राजनाथ पाल एम0ए0 हिन्दी, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 25 वर्ष ।

5. अनुपम कुमार S/O अखिलेश्वर प्रसाद सिंह शोध दर्शन शास्त्र, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 29 वर्ष । 

6. लक्ष्मण कुमार S/O कप्पिल रे बी0ए0 आनर्स कला संकाय, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 21 वर्ष । 

7. अविनाश S/O उमेश कुमार सिंह, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 24 वर्ष ।

08. अरविन्द S/O सुरेश, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी उम्र 23 वर्ष ।

9. शुभम कुमार S/O भोला पासवान, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 21 वर्ष ।

9. आदर्श S/O अवधेश कुमार, छात्र बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी, उम्र 22 वर्ष । 

11. इप्सिता अग्रवाल D/O चन्देल प्रकाश, Msc मनोविज्ञान, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी। 

12. सिद्दी तिवारी D/O राजेश तिवारी MA समाज शास्त्र B.K.M, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी। 

13. कात्यायनी बी0 रेड्डी D/O वेंकटेश रेड्डी बी0ए0 आनर्स कला संकाय, बीएचयू, थाना लंका, वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण – 

1. मु0अ0सं0 0523/2024 धारा 132/121(2)/196(1)/299/190/191(2)/115(2)/110 बीएनएस थाना लंका, कमि0 वाराणसी ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम –

1. शिवाकान्त मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना लंका, कमि0 वाराणसी

2. हे0मु0 राहुल राय, थाना लंका, कमि0 वाराणसी। 

3. एच0ए0 जैदी, सुरक्षाधिकारी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, जनपद वाराणसी।

4. भईयालाल, सुरक्षा निरीक्षक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, जनपद वाराणसी।

5. सच्चिदानन्द राय, सुरक्षा सुपरवाइजर, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, जनपद वाराणसी।

6. ओमप्रकाश तिवारी, सुरक्षाधिकारी, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page