Uncategorized
Trending

जन आंदोलन से होगा पूरा स्वच्छ भारत का सपना

एनएनसी कैडेट व विद्यार्थियों ने किया श्रमदान, निकाली रैली

संपादक – विनोद कुमार सैनी

बांदा 01 अक्टूबर (दार्शनिक समाचार) स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय बांदा द्वारा आज आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज में एक अक्टूबर एक घंटा स्वच्छता श्रमदान विषय पर एक विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर ज़िला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह की अगुआई में विद्यालय के शिक्षक व छात्रों द्वारा एक घंटा श्रमदान कर विद्यालय के आसपास के क्षेत्रों की वृहद् सफ़ाई की गई। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने ली।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी द्वारा एक विषयागत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर सही उत्तर देने वाले 20 छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ज़िला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह ने कहा कि स्वच्छता का हमारे जीवन में बहुत विशेष महत्व है। हम सबको स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हुए अन्य से भी कूड़ा इधर उधर न फेंकने देने की प्रार्थना करते रहना चाहिए। कूड़े को लेकर एक जागरूक व्यक्ति 10 और लोगों को जागरूक कर सकता है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पांडेय ने कहा कि हमें अपने आस पास साफ़ सफ़ाई पर जागरूक रहना चाहिए। ऐसा करने से बहुत सी बीमारियों से बचाव हो सकता है।

कार्यक्रम में जादूगर आरसी योगा एंड पार्टी द्वारा जादू के मनोरंजक माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूक किया गया।

अपने संबोधन में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि स्वच्छ भारत का सपना जन आंदोलन से ही संभव होगा। जब सबलोग जागरूक होंगे कि कचरे को उसके उचित स्थान में ही फेंकें तब ही इधर उधर कूड़ा फेंकने की आदत से मुक्ति मिलेगी।

ग़ौरतलब है कि इस वर्ष देश भर में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज 1 अक्टूबर 1 घंटा स्वच्छता श्रमदान का आयोजन कर जन भागीदारी के द्वारा लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

कार्यक्रम के उपरांत विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता व नशा मुक्ति पर एक रैली भी निकाली गई।

कार्यक्रम में आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजयी छात्र थे नीरज कुशवाहा, अंकित यादव, विपुल कुमार, प्रियांशु सिंह, आकाश सिंह गौर, रोहित सिंह, धीरज गुप्ता, कुलदीप, आदित्य कुमार, तिलक राज, विष्णु कुमार, विश्राम सिंह, हिमांशु, सुमित साहू, जगनायक यादव, रोहित साहू, अमर सिंह यादव, नीरज सिंह, अमन साहू और शिवम गुप्ता।

विद्यालय के एनसीसी कैडेट व स्काउट द्वारा एक युद्ध नशे के विरुद्ध पर भी स्वच्छता संग रैली निकाली।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपास्थि थे विद्यालय के एनसीसी ऑफिसर  मंगल प्रसाद,  राम प्रसाद स्काउट प्रभारी,  विपिन दीक्षित,  दिलीप कुमार एवं सभी अध्यापक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page